Select Date:

जो बाइडेन के झूठा-मसखरा कहने पर ट्रम्प का पलटवार, बोले- आपने समझदारी वाली कोई बात नहीं की

Updated on 01-10-2020 10:09 AM

वाशिंगटन अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए चल रहे प्रचार अभियान में प्रतिद्वंदी एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। यहां पहली आधिकारिक बहस (प्रेसडेंशियल डिबेट) के दौरान डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को बुधवार कोझूठाऔरमसखराकरार दिया। इसके बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रम्प ने पलटवार करते हुए पूर्व उप-राष्ट्रपति के बारे में कहा, ‘जो बाइडेन, आपने समझदारी वाली कोई बात नहीं की। आपने 47 वर्ष तक कुछ नहीं किया।ट्रम्प और बाइडेन ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए होने वाली तीन बहसों में से ओहायो के क्लीवलैंड में पहली बहस के दौरान एक दूसरे की शख्सियत, परिवार और नजरिये पर जमकर निशाना साधा। बाइडेन ने कहा, ‘सच्चाई यह है कि उन्होंने (ट्रम्प ने) अब तक जो भी कहा है, वह झूठ है। मैं यहां उनके बताए झूठ का जिक्र करने नहीं आया हूं। सभी लोगों को पता है कि वह झूठे हैं।ट्रम्प ने इसके जवाब में कहा कि बाइडेन झूठे हैं और अपनी कक्षा में सबसे निचले स्थान पर रहे थे।

बाइडेन ने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर ट्रम्प पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने कोविड-19 के मामले पर अमेरिकियों से झूठ बोला। ट्रम्प ने इस कटाक्ष पर पलटवार करते हुए कहा, ‘क्या आपनेसमझदारशब्द का प्रयोग किया? आपने कहा कि आप डेलावेयर राज्य गए थे, लेकिन आप अपने कॉलेज का नाम भूल गए। आप डेलावेयर राज्य नहीं गए। आप अपनी कक्षा में सबसे निचले स्थान पर रहे। मेरे सामने समझदार शब्द का इस्तेमाल नहीं करें।उन्होंने कहा, ‘जो (बाइडेन), आपने समझदारी वाली कोई बात नहीं की। आपने 47 वर्ष तक कुछ नहीं किया।बाइडेन ने आरोप लगाया कि ट्रम्प के पास कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने कीकोई योजनानहीं है। ट्रम्प ने दावा किया कि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन मीडिया उनके बजाए बाइडेन का साथ देती है। उन्होंने कहा, ‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि मुझे फर्क नहीं पड़ता। मुझे इसकी आदत हो गई है। जो (बाइडेन), आप हमसे बेहतर काम कभी नहीं कर सकते।

ट्रम्प के उनकी चुनावी रैली में बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने की बात कहने पर बाइडेन ने राष्ट्रपति कोमूर्खबताया। बाइडेन ने कहा, ‘उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करने और मास्क पहनने के मामले में बहुत गैरजिम्मेदाराना व्यवहार किया है। उन्होंने लोगों को ऐसा नहीं करने के लिए प्रोत्साहित किया है... उन्होंने इस मामले में मूर्खतापूर्ण व्यवहार किया है।इसके जवाब में ट्रम्प ने कहा कि बाइडेन की रैलियों में कोई शामिल नहीं हुआ।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 29 October 2024
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
 29 October 2024
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
 29 October 2024
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
 29 October 2024
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…
 29 October 2024
अमेरिका में चुनाव से ठीक 7 दिन पहले दो जगहों पर बैलेट बॉक्स में आग लगने की घटना सामने आई है। पहला मामला वॉशिंगटन के वैंकूवर का है जहां बैलेट…
 29 October 2024
इजराइली हमले में हसन नसरल्लाह की मौत के 32 दिन बाद हिजबुल्लाह ने नए चीफ की घोषणा की है। डिप्टी लीडर नईम कासिम को मंगलवार को संगठन की जिम्मेदारी सौंपी…
 28 October 2024
तेहरान: इजरायल ने शनिवार को ईरान पर किए गए हवाई हमले में एक गुप्त सैन्य सुविधा को निशाना बनाया था, जो पूर्व में ईरान के परमाणु हथियार कार्यक्रम का हिस्सा थी।…
 28 October 2024
तेल अवीव: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ने ईरान के सर्वोच्च नेता अली खामेनेई के हिब्रू भाषा में बनाए गए अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। एक्स ने उनके अकाउंट को…
 28 October 2024
रियाद/मॉस्को: मध्य पूर्व में अमेरिका का एक करीबी सहयोगी रूस के पाले में जाता दिखाई दे रहा है। सऊदी अरब और मॉस्को के बीच एक बड़ा रक्षा सौदा हो रहा है।…
Advertisement