दिल्ली मेट्रो को चलाने की कवायद तेज मेट्रो का ट्रायल रन हो गया शुरू
Updated on
30-05-2020 03:38 AM
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच दिल्ली में मेट्रो परिचालन शुरू करने से पहले अब उसका ट्रायल रन भी शुरू हो गया है। मेट्रो लाइन पर सुबह और शाम दोनों तरफ से मेट्रो ट्रेन चलाकर परिचालन का ट्रायल किया जा रहा है। सफर के दौरान मेट्रो में सामान्य तौर पर एसी चलेगा। वहीं संक्रमण से बचने के लिए स्टेशन परिसर में सुबह चार घंटे फुल मोड में एसी चलाया जाएगा। बाद में यह भी सामान्य स्पीड पर चलेगा।लॉकडाउन के बाद एक बार फिर चलने के लिए मेट्रो ने अपने स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। मेट्रो के सभी कर्मचारी को ड्यूटी पर बुला लिया गया है। उन्हें नए परिस्थितियों में मेट्रो परिचालन के लिए तैयार किया जा रहा है। साथ ही ट्रेन का सुबह-शाम परिचालन कर सिग्नलिंग सिस्टम से लेकर ट्रैक तक की जांच की जा रही है, जिससे जब परिचालन शुरू हो तो उसमें किसी भी तरह की कोई खामी ना रहे। ट्रायल रन के दौरान इसका ध्यान रखा जा रहा है कि कहीं खराबी आती है तो उसे तुरंत ठीक किया जाए। लॉकडाउन में पिछले दो माह से मेट्रो पूरी तरह से बंद है। ए प्रस्ताव के प्रावधानों के मुताबिक, फेस मास्क पहने बिना मेट्रो या स्टेशन में प्रवेश करने पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सकती है। इतना ही नहीं, यात्रा के दौरान फेस मास्क उतारने पर भी यात्रियों पर जुर्माना लगाया जा सकता है। मेट्रो कर्मचारियों को चालान का अधिकार मिले, इसके लिए एक्ट में भी बदलाव किया जा सकता है।
मेट्रो स्टेशनों पर लगे टिकट वेंडिग मशीन को डिएक्टिवेट किया जा रहा है। मेट्रो में सिर्फ स्मार्ट कार्ड वाले यात्री ही सफर कर पाएंगे। कैशलेस व्यवस्था के तहत टोकन की बिक्री नहीं होगी। हालांकि स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की सुविधा होगी। मेट्रो में रोज 28 लाख से अधिक लोग सफर करते है। इसमें 70% कार्ड का ही प्रयोग करते हैं। स्टेशन परिसर में सुबह 4.30 से 8.30 बजे तक फुल मोड में एसी चलाया जाएगा। ताकि संक्रमण से बचा जाए लॉकडाउन में बीते 64 दिनों से मेट्रो का परिचालन बंद है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…