ट्रेविस हेड का तूफानी शतक, खेली करियर की सबसे बड़ी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने चेज किया 316 का टारगेट
Updated on
20-09-2024 11:59 AM
नॉटिंघम: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर ली है। नॉटिंघम में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 315 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 44वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के खिलाफ 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड का बल्ला इस मैच में भी बोला। उन्होंने अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली।
ट्रेविस हेड ने बनाए नाबाद 154 रन
ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 129 गेंदों पर 154 रनों की नाबाद पारी खेली। इससे पहले उनकी सबसे बड़ी पारी 152 रनों की थी। अपनी पारी में उन्होंने 20 चौकों के साथ ही 5 छक्के भी मारे। अपना 66वां वनडे मैच खेल रहे हेड ने 92 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की। यह उनके करियर का छठा शतक है। चौथे विकेट के लिए हेड ने मार्नस लाबुशेन के साथ 148 रनों की साझेदारी की। दोनों ने सिर्फ 107 गेंदों पर यह रन जोड़े।
इंग्लैंड का निचला क्रम नहीं चला
इंग्लैंड ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 315 रन बनाए। बेन डकेट के अलावा विल जैक्स के बल्ले से 62 रनों की पारी निकली। 25वें ओवर में जब जैक्स आउट हुए तो टीम का स्कोर 168 रन था। यहां से ऑस्ट्रेलिया ने वापसी करते हुए इंग्लैंड को 315 पर ही रोक दिया। निचले क्रम में बेथेल ने 35 रनों का योगदान दिया। ट्रेविस हेड और लाबुशेन ने गेंदबाजी में भी कमाल किया था। हेड ने 4.4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। लाबुशेन ने अपने करियर का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट लिए। एडम जम्पा को भी तीन सफलता मिली।
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…