दिवाली और छठ पर ट्रेनें फुल, बसों का किराया चार गुना, हवाई यात्रा तिगुनी महंगी, ऐसे होगी सीट कंफर्म
Updated on
23-10-2024 11:15 AM
भोपाल: दीपावली और छठ पर आपकी यात्रा तभी खुशगवार हो सकती है, जब आपने पहले से टिकट कन्फर्म कराया है। वरना तुरंत टिकट लेने की इच्छा आपके जेब पर भारी पड़ने वाली है। रही बात ट्रेन की तो, अब आपको टिकट मिलेगी, यह भूल ही जाइए।
ऐसा इसलिए क्योंकि सभी ट्रेनों में 27 अक्टूबर से 05 नवंबर तक वेटिंग हो चुकी है। कुछ ट्रेनों में तो नो रूम भी हो गया है। वहीं, बस से सफर करने का मन बना रहे लोगों की भी जेब ढीली होने वाली है। निजी बस आपरेटर्स ने दीपावली के हफ्ते की सभी बुकिंग की टिकट चार गुना तक महंगी कर दी है। हवाई जहाज से जाने वाले भी सतर्क हो जाएं, क्योंकि हवाई यात्रा की टिकट भी चार गुना महंगे दामों पर मिल रही है।
कहां से कितना किराया
उदाहरण के तौर पर भोपाल से पटना यात्रा करने वाले हवाई यात्रा का सामान्य किराया 6 से 7 हजार रुपये है, लेकिन दीपावली के दिनों में किराया 19 से 20 हजार रुपये तक पहुंच गया है। वहीं भोपाल से बालाघाट जाने वाली बसों का किराया 2200 रुपये दिख रहा है, सामान्य दिनों में यह किराया सिर्फ 600 रुपये ही है।
यहां सबसे ज्यादा वेटिंग
आरक्षित टिकट काउंटर में भी यात्रियों की लंबी कतारें दिख रही हैं। बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों में नो रूम दिखने लगा है। यहां जाने वाले अधिकांश यात्री दीपावली के साथ ही छठ मनाने वाले भी होते हैं।
महंगी ट्रेनों में मिल रहा टिकट
आम यात्रियों की पहुंच से बाहर वाली भोपाल से दिल्ली 12001 शताब्दी एक्सप्रेस, रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी रेलों में कुछ टिकट मिल सकती हैं, हालांकि इनका किराया वहन करना हर किसी के बस की बात नहीं है।
त्योहार स्पेशल ट्रेनों में मिल सकती है जगह
त्यौहार को देखते हुए भोपाल रेल मंडल ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और मुंबई की तरफ जाने वाले रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। यह रेलगाड़ियां भोपाल से होकर जाएंगी। ऐसे में मध्य प्रदेश वासियों को इसका लाभ मिलेगा। रेलवे ने त्योहारी सीजन में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यात्री इन ट्रेनों को खोजकर किफायती दर पर कंफर्म टिकट हासिल कर सकते हैं।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…