शीर्ष रिपब्लिकन सदस्यों ने ट्रंप को एक बार फिर मौका देने की बात दोहराई
Updated on
27-08-2020 12:55 AM
वाशिंगटन । अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों की गतिविधियां तेज हो गई हैं। रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष सदस्यों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को व्हाइट हाउस में एक बार फिर मौका देने की अमेरिकावासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी आने से पहले उनके प्रशासन ने अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने की दिशा में काम किया और कोविड-19 के बाद भी वह इसी दिशा में काम करेंगे। उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने चार दिवसीय ‘रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन’ के दूसरे दिन कहा कि अमेरिका अवसरों की भूमि है और राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में लाखों रोजगार सृजित किए और अमेरिकी अर्थव्यवस्था को फिर से मजबूत बनाया, इसे साबित करने के लिए उन्होंने कुछ व्यक्तिगत सफलता के मामलों का भी जिक्र किया। ट्रंप के मुख्य आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलो ने कहा कि सभी अमेरिकियों के लिए पिछले कुछ महीने बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। उन्होंने कहा, हमारा देश अब तक की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था को देख रहा है। आपकी आमदनी बढ़ी है। आपका कर कम हुआ है। आपकी सेवानिवृत्ति की योजनाएं उच्चतम स्तर पर हैं। हमारे राष्ट्रपति ने आपको ये सब दिया। समृद्धि दी। कुडलो ने कहा, फिर वैश्विक महामारी आई। यह हमें फिर से घुटनों पर ले आई। लेकिन हम अमेरिकी हैं। हम लड़ाके हैं। और हमारे राष्ट्रपति भी। वह न सिर्फ हमारी सुरक्षा और हमारी सेहत के संरक्षण के लिए सीधे काम पर लौटे बल्कि हमारी नौकरियों और आजीविकाओं को बचाने के लिए भी।
अमेरिका वैश्विक महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है जहां इसके 50 लाख से अधिक मामले हैं और 1,78,000 लोगों की मौत हुई है। बीमारी के कारण उत्पन्न हुई चुनौतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है जिससे लाखों नौकरियां चली गईं। ट्रंप की बेटी टिफनी ट्रंप जो मुश्किल से सार्वजनिक रूप से सामने आती हैं, ने मंगलवार रात को कहा, हालिया ग्रेजुएट के तौर पर मैं आपमें से कई लोगों से खुद को जोड़ कर देख सकती हूं जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं। मेरे पिता ने एक बार संपन्न अर्थव्यवस्था का निर्माण किया था और मेरा यकीन करें, वह दोबारा ऐसा ही करेंगे। अन्य वक्ताओं ने भी ‘अमेरिका- अवसरों की भूमि’ विषय पर इसी तरह के विचार सामने रखे। उनके बेटे एरिक ट्रंप ने कहा, मेरे पिता ने हर शहर, राज्य और नगर में प्रत्येक अमेरिकी को वचन दिया था कि वह अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे और उन्होंने महान अमेरिका की वापसी के लिए काम शुरू किया। तत्काल करों को कम किया गया। नियमनों को घटाया गया और अर्थव्यवस्था नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई- ऐसी ऊंचाई जो पहले कभी नहीं देखी गई थी। मिनेसोटा के एवेल्थ के मेयर, रॉबर्ट व्लाइसावजेविच ने कहा कि ट्रंप सभी अमेरिकियों के लिए लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा, ट्रंप ने हमारे इतिहास की सर्वश्रेष्ठ अर्थव्यवस्था दी और वह दोबारा ऐसा करेंगे। यह चुनाव इस ऊंचाई को बरकरार रखने या तोड़ने के बारे में है। हमारा आर्थिक भविष्य एवं जीवन दांव पर है।
फेस्टिवल ऑफ लाइट्स यानी दिवाली के त्योहार को लेकर भारत समेत दुनिया भर में जश्न मनाया गया। इस दौरान दुनिया के प्रमुख नेताओं ने दिवाली का त्योहार मनाया और शुभकामनाएं…
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर दिवाली…
जापान में सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) गठंबधन को संसद में बहुमत नहीं मिल पाया है। शिंजो आबे की पार्टी LDP को सिर्फ 191 सीटें मिली हैं और उसे 65…
इजराइली संसद (नेसेट) में संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी (UNRWA) पर प्रतिबंध लगाने के लिए वोटिंग हुई। इस कानून में एजेंसी को इजराइली धरती पर काम करने से रोकने का प्रावधान…
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार रात को व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इसमें 600 से ज्यादा भारतीय-अमेरिकी शामिल हुए। बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सांसदों, अधिकारियों…
वॉशिंगटन डीसी के डेमोक्रेटिक फंड रेजर रमेश कपूर को 2016 का बोस्टन इवेंट याद है। तब उन्होंने कमला हैरिस को कहा था कि वे एक दिन राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगी।…