पूर्व निवेश बैंकर से उद्यमी बने हेमेंद्र कोठारी की लिस्टेड कंपनियों से वेल्थ में 29% की गिरावट आई है। उनकी दो शीर्ष होल्डिंग्स एल्काइल एमाइन्स केमिकल्स और सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों में 1 अक्टूबर से क्रमशः 28% और 33% गिरावट आई है। लेकिन मुकुल अग्रवाल, आशीष कचोलिया और युसुफ अली कादर जैसे कुछ निवेशक इस तूफान का सामना करने में कामयाब रहे। उनका नुकसान सिंगल डिजिट में है। परम कैपिटल के मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में 6% की गिरावट आई। BSE के शेयरों में अक्टूबर से 40% की बढ़ोतरी से उन्हें राहत मिली। उनके पोर्टफोलियो में शामिल दो अन्य शेयर न्यूलैंड लैबोरेटरीज और रेडिको खेतान इस दौरान सपाट रहे।