गोधुलि बेला में करें मां कात्यायनी पूजा
नवरात्रि
की षष्ठी तिथि को मां कात्यायनी की पूजा गोधुलि बेला यानि शाम के समय में
करना उत्तम माना गया है. मां कात्यायनी की पूजा विधि पूर्वक करने से
सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है और शत्रुओं का नाश होता है I रोग से भी
मुक्ति मिलती है I
मां
कत्यायनी की पूजा में नियमों का विशेष ध्यान रखा जाता है I मां की पूजा आरंभ
करने से पूर्व एक लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर मां को स्थापित करें I पूजा में पांच प्रकार के फल, पुष्प, मिष्ठान आदि का प्रयोग करें I आज के दिन
पूजा में शहद का विशेष प्रयोग किया जाता है I छठे दिन माता कात्यायनी को
पीले रंगों से श्रृंगार करना चाहिए I