वाशिंगटन । भारत में चाइनीज वीडियो शेयरिंग एप टिकटाक और मैसेंजर वीचैट पर बैन के बाद अब अमेरिका ने भी रविवार से इन दोनों एप्लीकेशन के इस्तेमाल पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने रविवार से अमेरिका में टिकटाक और वीचैट पर बैन लगाने की घोषणा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, टिकटाक के अलावा वीचैट को भी रविवार से अमेरिका में डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। अमेरिका में टिकटाक के करीब 100 मिलियन यानी 10 करोड़ यूजर्स हैं। इससे पहले भारत में मोदी सरकार द्वारा टिकटाक को बैन किया गया था। इस तरह से देखे तो भारत के बाद अब अमेरिका ने भी चीन को बड़ा झटका दिया है।
इन एप पर रोक लगाने के लिए अमेरिका में पिछले कई हफ्ते से चर्चा चल रही थी, जिसके बाद अब रविवार से दोनों ऐप पूरी तरह से बैन हो जाएंगे। टिकटाक छोटे पापुलर वीडियो के कारण प्रसिद्ध ऐप है, लोग जिससे परिवार के जैसा जुड़ाव महसूस करते हैं। अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक रविवार यानी 20 सितंबर से अमेरिका में दोनों चाइनीज ऐप को डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा।
पिछले दिनों राष्ट्रपति की ओर से जारी निर्देश में कहा गया था कि इन एप्स से उपयोगकर्ताओं से बड़ी संख्या में जानकारी ली जा रही है और ये जोखिम वास्तविक हैं। इस डेटा को संभवतः चीनी कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। इस कार्रवाई से पहले एक खबर आई थी जिसमें ट्रंप ने कहा कि उन्होंने टिकटाक के बारे में फैसला करने के लिए वॉलमार्ट और ओरेकल प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की है। इस समय टिकटाक का स्वामित्व बीजिंग स्थित बाइटडांस के पास है।