भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 7 सीटर एसयूवी कार से शराब डिलीवर करने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों की कार को भी जब्त कर लिया है। जिसमें 25 पेटी अवैध शराब रखी थी। जब्त शराब की कीमत करीब दस लाख रुपए है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि माता मंदिर मैनिट चौराह पर सफेद रंग की कार क्रमांक HR-26-EW-0733 को रोककर शुक्रवार की रात को सर्च किया। जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कार की तलाशी लेने पर पीछे की सीट पर शराब की पेटियां रखी थीं। जिन्हें चेक करने के बाद जब्त कर लिया गया।
जानिए कौन हैं आरोपी युवक