पिछले दो साल से तैयार निशातपुरा स्टेशन को शुरू करने के लिए यहां मालवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने की तैयारी है। रेलवे का प्रस्ताव है कि अभी भोपाल मेन स्टेशन पर आ रही यह ट्रेन निशातपुरा से बीना की ओर चली जाए। यदि ऐसा हुआ तो इसमें भोपाल से जाने वाले 50 प्रतिशत यात्रियों को 5 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ेगा।
जहांगीराबाद से लेकर कोलार रोड, होशंगाबाद रोड और भदभदा रोड के लोगों के लिए ज्यादा परेशानी होगी । विगत कुछ वर्षों में भोपाल का विकास दक्षिणी दिशा में ज्यादा हो रहा है, जैसे कटारा हिल्स, बावड़िया, सलैया, कोलार रोड पर नयापुरा आदि। इन स्थानों के लोगों को भोपाल जंक्शन ही बहुत दूर पड़ता है। कभी-कभी तो वहां पहुंचने के भी दो-दो घंटे लग जाते हैं। करना पड़ेगी।
कैब और टैक्सी का खर्चा 50 से 150 रुपए तक बढ़ जाएगा। यह मामला जेडआरयूसीसी की शुक्रवार को जबलपुर में हुई बैठक में सामने आया। मालवा एक्सप्रेस को भोपाल के स्थान पर निशातपुरा से चलाए जाने और स्टॉपेज देने संबंधी प्रस्ताव रेलवे जीएम के माध्यम से भेजा जा चुका है। सांसद आलोक शर्मा तक इस प्रस्ताव पर सहमति जता चुके हैं।
जबलपुर में शुक्रवार शाम हुई पश्चिम मध्य रेल जोन की क्षेत्रीय उपयोगकर्ता व सलाहकार समिति की मीटिंग में रेलवे जीएम शोभना बंदोपाध्याय के सामने यह मामला उठा।
इस तरह रखे गए प्रस्ताव
सदस्य निरंजन वाधवानी ने कहा कि यदि मालवा एक्सप्रेस को निशातपुरा शिफ्ट किया जाता है, तो ट्रैफिक जाम सहित आम लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इस सवाल के जवाब में पश्चिम मध्य रेलवे की जीएम ने कहा कि ट्रेनों को भोपाल स्टेशन पर रिवर्सल करने में समस्या होती है। इसी को देखते हुए मालवा एक्सप्रेस को निशातपुरा स्टेशन पर स्टॉपेज देने और वहीं से शुरू करने संबंधी प्रस्ताव सांसद आलोक शर्मा की सहमति से रेल मंत्रालय भेजा गया है।
सदस्य मुकेश अवस्थी ने कहा कि माँ वैष्णो देवी की यात्रा के लिए यह सर्वाधिक सुविधाजनक ट्रेन है। यदि इसे निशातपुरा/संत हिरदाराम नगर होकर चलाया जाएगा, तो भोपाल शहर के दक्षिणी छोर के रहवासियों को खासी असुविधा हो जाएगी।