Select Date:

रफ्तार से हारी तीन जिंदगियां...:120 की रफ्तार से पेड़ से टकराई कार दो टुकड़ों में बंटी, तीन दोस्तों की मौत

Updated on 24-05-2025 12:51 PM

इंदौर-भोपाल रोड पर गुरुवार देर रात एक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक दोस्त गंभीर है। हादसा रात करीब दो बजे खजूरी सड़क थाना क्षेत्र में फॉरच्यून होटल के पास हुआ। चारों दोस्त सीहोर के एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। कार प्रीत आहूजा चला रहा था। उसके साथ विशाल डाबी, पंकज सिसोदिया और राहुल कंडारे (27) सवार थे।

तेज रफ्तार में कार अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार दो हिस्सों में बंट गई। प्रीत, विशाल और पंकज की मौके पर ही मौत हो गई। राहुल गंभीर रूप से घायल है और निजी अस्पताल में भर्ती है। हादसे का एक फुटेज ही सामने आ पाया है, जो घटनास्थल से 100 मीटर दूर का है। इसमें पेड़ से हुई टक्कर से पहले कार का तेज हॉर्न बजता सुनाई दे रहा है। कार प्रीत के बड़े भाई कमलेश की है, जिसे वह घर से बगैर बताए लेकर निकला था।

कपड़ों की दुकान पर काम करते थे चारों दोस्त:

प्रीत के भाई कमलेश का कहना है कि एक ही मोहल्ले में रहने वाले चारों बचपन के दोस्त थे। इनमें प्रीत बैरागढ़ में अपनी कपड़े की दुकान पर बैठता था, जबकि पंकज, विशाल और राहुल भी कपड़े की अलग-अलग दुकानों में काम करते थे। प्रीत रोज की तरह गुरुवार शाम भी दुकान जाने के लिए घर से निकला था।

लेकिन वह दोस्तों के साथ घूमने निकल गया। रात ढाई बजे उसे कॉल किया जो किसी राहगीर ने रिसीव किया। तब इस हादसे का पता चला। विशाल और प्रीत 12वीं तक पढ़े थे, जबकि पंकज ने 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी।

बेसहारा हुए नेत्रहीन पिता: इस दर्दनाक हादसे ने तीन परिवारों के चिराग बुझा दिए। इनमें पंकज घर का इकलौता बेटा था। पुलिस ने बताया कि उसकी मां का बीमारी के कारण निधन हो चुका है। पिता नेत्रहीन हैं। बड़ी बहन की शादी के बाद पंकज ही पिता की देखरेख करता था। अब बेटे के चले जाने से वह हमेशा के लिए बेसहारा हो गए।”

हादसे के बाद 110 पर आकर रुका स्पीडोमीटर

हादसे के बाद कार का स्पीडोमीटर 110 किमी/घंटा पर आकर रुक गया। जानकार बताते हैं कि हादसे के वक्त रफ्तार 120 किमी/घंटा या इससे ज्यादा रही होगी। क्योंकि पेड़ से हुई टक्कर के बाद अचानक कार रुक गई। जब तक स्पीडोमीटर और नीचे आता, इससे पहले ही इंजन डेड हो गया।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 25 May 2025
नौतपा में इस बार आंधी-बारिश वाला मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन यानी, 28 मई तक मध्यप्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। रविवार को इंदौर, उज्जैन,…
 25 May 2025
पिछले दो साल से तैयार निशातपुरा स्टेशन को शुरू करने के लिए यहां मालवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज देने की तैयारी है। रेलवे का प्रस्ताव है कि अभी भोपाल मेन स्टेशन…
 25 May 2025
भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी 7 सीटर एसयूवी कार से शराब डिलीवर करने जा रहे थे। पुलिस ने…
 25 May 2025
महिला महासम्मेलन की तैयारियों की कमान बीजेपी की 1000 महिला कार्यकर्ता संभालेंगी। 27 मई को प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली बैठक में एक्टिव महिला कार्यकर्ताओं को टोली दायित्व सौंपा…
 25 May 2025
सवा साल पहले लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले अपर कलेक्टर बने राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सरकार की अनदेखी के कारण संयुक्त कलेक्टर की नौकरी करने…
 25 May 2025
भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को अब इंतजार के दौरान भी आराम और मनोरंजन करने को मिलेगा। प्लेटफॉर्म नंबर एक की नई बिल्डिंग में IRCTC द्वारा शुरू किए जा रहे…
 25 May 2025
इंदौर। जो महिला मरी ही नहीं, उसकी हत्या के आरोप में कैसे किसी को जेल में रखा जा सकता है। इस टिप्पणी के साथ मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ…
 25 May 2025
भोपाल। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने संविदाकर्मियों के स्थान परिवर्तन की नीति जारी की है। इस नीति के प्रविधानों के अधीन उन्हें इधर से उधर किया जा सकेगा। हालांकि, जैसी…
 25 May 2025
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिम) की 10वीं व 12वीं परीक्षा में सिस्टम की आपराधिक गलती सामने आई है। दरअसल, कई स्कूलों ने अपने विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट और प्रायोगिक परीक्षा के आंतरिक…
Advertisement