विरोधी के वो जादुई शब्द, जिसने फूंक दी नीरज चोपड़ा में जान, फिर यूं अपना सीजन का बेस्ट दिया
Updated on
24-08-2024 05:32 PM
लुसाने: नीरज चोपड़ा ने एक और प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता है। हाल के दिनों में ग्रोइन की चोट से परेशान रहे नीरज लुसाने डायमंड लीग में पिछड़ रहे थे। लेकिन सीनियर ऐथलीट और विरोधी जूलियस येगो की एक सलाह उनके काम आई। उन्होंने अंतिम थ्रो में पूरा दम लगाया और सिल्वर जीतने में सफल रहे। नीरज अपने छठे प्रयास में 89.49 मीटर जैवलिन थ्रो किया। यह सीजन का उनका बेस्ट थ्रो रहा।
चौथे स्थान पर थे: पेरिस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले 26 साल नीरज चौथे राउंड तक चौथे स्थान पर चल रहे थे। उन्होंने पांचवें प्रयास में 85.58 मीटर भाला फेंक तीसरा स्थान पक्का किया और फिर अंतिम प्रयास में 89.49 मीटर थ्रो किया। यह पेरिस ओलिंपिक्स के उनके 89.45 मीटर थ्रो से थोड़ा बेहतर है। पांचवें प्रयास के बाद केवल टॉप-3 खिलाड़ी ही भाला फेंक सकते थे। नीरज ने बताया, ‘(एंडरसन) पीटर्स ने 90 मीटर थ्रो किया। मेरा शरीर अच्छा महसूस नहीं कर रहा था। लेकिन अंदर से संघर्ष करने की पूरी भावना थी। मुझे वास्तव में अपनी वापसी पसंद आई। आखिरी थ्रो में मैंने ज्यादा नहीं सोचा, बस अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने शुरुआती प्रयास में ही अच्छा करने का सोचा था। लेकिन यह थ्रो सही नहीं रहा। जूलियस येगो ने मुझे कहा ‘धैर्य बनाए रखो’ तुम दूर तक भाला फेंकोगे। मैं शांतचित रहने की कोशिश कर रहा था।’ ब्रसेल्स के बाद ब्रेक!: केन्या के 35 साल के येगो 83 मीटर के प्रयास के साथ छठे स्थान पर रहे। नीरज ने कहा कि उनके लिए प्रतियोगिता का दिन थोड़ा अजीब रहा क्योंकि शुरुआत में उन्हें लगा था कि वह बेहतर परिणाम नहीं दे पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में मैंने नहीं सोचा था कि मैं बहुत दूर तक फेंकूंगा। लेकिन अंत में यह अच्छा रहा।’ यह पूछे जाने पर कि वह इस सीजन में और कितनी प्रतिस्पर्धा करेंगे, इस भारतीय ने कहा, ‘हो सकता है कि दो या एक प्रतियोगिता में भाग लूं और फिर मेरे लिए यह सीजन खत्म हो जाएगा। अभी कुछ कहना सही नहीं होगा, लेकिन शायद ब्रसेल्स (डायमंड लीग का समापन) में इस साल का अपना आखिरी टूर्नामेंट खेलूं।’
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही वही हुआ जिसका डर था। पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय बैटिंग ऑर्डर की पोल खुल गई। खासतौर पर टॉप ऑर्डर बुरी तरह फेल नजर आया।…
नई दिल्ली: बीसीसीआई ने उन गेंदबाजों की सूची जारी की है जिन्हें ससपेक्ट गेंदबाजी एक्शन के कारण बैन कर दिया गया है या बैन होने के खतरे में हैं। मनीष पांडे…
टेस्ट और वनडे में भारत के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। वह पर्थ में टीम से जुड़ेंगे, लेकिन टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह दूसरे…