ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 'वे 43' मिनट बताते हैं हमारी टीम की ताकत
Updated on
22-10-2024 02:48 PM
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद भारतीय मेंस हॉकी टीम ने आराम नहीं किया और निकल पड़ी एक नए अभियान पर। टीम ने सितंबर के महीने में एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपने खिताब की रक्षा की। अब भारतीय टीम एक नई चुनौती के लिए तैयार है। भारतीय मेंस हॉकी टीम एक दशक से भी अधिक समय के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कोई इंटरनेशनल मैच खेलने जा रही है। मेजर ध्यानचंद इंटरनेशनल स्टेडियम में 23 और 24 अक्टूबर को भारत की टक्कर जर्मनी से होने जा रही है। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वाली भारतीय टीम जर्मनी से सेमीफाइनल में 3-2 से हार गई थी। तो क्या नई दिल्ली की सीरीज बदले वाली होगी? भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह कहते हैं, 'हमारा इरादा तो दोनों मैच जीतने का है।' जर्मनी के खिलाफ सीरीज से पहले हरमनप्रीत, टीम के उप-कप्तान विवेक सागर प्रसाद और फॉरवर्ड मनदीप सिंह NBT के दफ्तर पहुंचे। पेश हैं इन तीनों सितारों से टीम NBT की हुई लंबी बातचीत के खास अंश।
सबसे यादगार मैच अलग-अलग पोजिशंस से खेलने वाले हरमन, विवेक और मनदीप से सवाल था कि आपके करियर का सबसे यादगार मैच कौन था। बिना किसी दूसरी सोच के तीनों का जवाब एक था-'पेरिस में ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल मैच'। उस मैच को याद करते हुए हरमनप्रीत कहते हैं, 'हम 43 मिनट केवल 10 खिलाड़ी के साथ खेले थे। ओलिंपिक्स में और उतने चैलेंजिंग मैच में यह आसान नहीं था। हमने जिस तरह वह मैच जीता, उससे इस टीम की ताकत का पता चलता है। हम काफी पॉजिटिव थे और बस यही सोच थी कि कुछ भी हो जाए अब छोड़ना नहीं।' विवेक जोड़ते हैं, 'उन हालात में खिलाड़ियों के बीच बेहतर सामंजस्य अहम था। हमारा हौसला कभी कमजोर नहीं पड़ा।' फॉरवर्ड मनदीप बताते हैं, 'हमारे एक खिलाड़ी को रेड कार्ड और फिर एक को ग्रीन भी मिला था। हम करो या मरो के जज्बे के साथ उतरे थे। मन में यह भी था कि श्रीजेश भाई ने भी रिटायरमेंट का ऐलान किया हुआ है। हमें उनके लिए जीतना ही है।' जर्मनी से मुकाबला: अगली चुनौती जर्मनी से है। क्या भारतीय टीम पेरिस का बदला लेने को तैयार है? दुनिया के टॉप ड्रैग फ्लिकर हरमन कहते हैं, 'जर्मनी की टीम बहुत अच्छी है। कुछ नए खिलाड़ी भी हैं उनकी टीम। हमारी ओर भी कुछ युवा खिलाड़ी हैं। हम तोक्यो में उनसे जीते थे। इस सीरीज में हमारा इरादा तो यही है कि दोनों मैच जीतना है।' विवेक मुस्कराते हुए जोड़ते हैं, 'बदला हमें ऑस्ट्रेलिया से लेना था जो पेरिस में ले लिया है। जर्मनी के खिलाफ ऐसी बात नहीं है। हम जरूर जीतने के इरादे से उतरेंगे।'
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की रनर्स अप सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ी खरीदे। सबसे महंगा प्लयेर एसआरएच ने ईशान किशन (11.50 करोड़) के…
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर हर किसी को चौंका दिया। अब वेंटकेश अय्यर कोलकाता…
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऐसी खरीददारी की कि पूरी टीम का इतिहास-भूगोल ही बदल डाला। पांच बार की मुंबई इंडियंस कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। खूंखार…
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…