जबलपुर । प्रदेश में ऐसा पहली बार होगा कि जहां परीक्षा होगी, वहीं उत्तर पुस्तिकाओं की स्कैनिंग हो जाएगी। कुछ ही समय में मूल्यांकनकर्ता तक पहुंच जाएगी। इसकी तैयारी मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (एमपीएमएसयू) ने की है। मूल्यांकन को शीघ्र पूर्ण करके, परीक्षा परिणाम की समय पर घोषणा के लिए नई योजना बनाई है।
मूल उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतीक्षा नहीं करना होगा
इस व्यवस्था में मूल्यांकन के लिए मूल उत्तर पुस्तिकाओं की प्रतीक्षा नहीं करना होगा। स्कैन होते ही यह आनलाइन विश्वविद्यालय तक और वहां से संबंधित मूल्यांकनकर्ता तक पहुंच जाएगी। इसका छात्रों को लाभ मिलेगा। उन्हें परिणाम के लिए लंबी प्रतीक्षा नहीं करना पड़ेगा।
उत्तर पुस्तिकाओं को स्कैन करने का दायित्व एक निजी एजेंसी को सौंपा जाएगा। एजेंसी को विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित किए जाने वाले प्रत्येक परीक्षा केंद्र (संबद्ध महाविद्यालय) तक पहुंचना होगा। अपने मानव श्रम एवं संसाधन से उत्तर पुस्तिकाओं को स्कैन करने की प्रक्रिया करना होगा।
उत्तर पुस्तिका स्कैन करने की व्यवस्था मेडिकल के साथ ही डेंटल, आयुष, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल परीक्षा के लिए भी होगी। प्रश्न पत्र के आयोजन के बाद एक नियत समय पर कंपनी को स्कैन कार्य करना होगा।