कंपनी स्किपर ब्रांड नाम से प्रीमियम क्वालिटी के पॉलीमर पाइप्स और फिटिंग्स भी बनाती है। इनका इस्तेमालB खेती के साथ-साथ प्लंबिंग सेक्टर्स में भी होता है। कंपनी ने एक रिलीज में बताया कि उसे देसी-विदेशी कंपनियों से 1135 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इनमें पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की नई ट्रांसमिशन लाइनों का डिजाइन, सप्लाई और कंसट्रक्शन शामिल है। साथ ही लेटिन अमेरिका, मिडल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका रीजन के लिए टावर और पोल का एक्सपोर्ट शामिल है। 31 मार्च, 2023 तक कंपनी की ऑर्डर बुक पोजीशन 4551 करोड़ रुपये की थी। इसमें 20 परसेंट एक्सपोर्ट ऑर्डर था।
कंपनी स्किपर ब्रांड नाम से प्रीमियम क्वालिटी के पॉलीमर पाइप्स और फिटिंग्स भी बनाती है। इनका इस्तेमालB खेती के साथ-साथ प्लंबिंग सेक्टर्स में भी होता है। कंपनी ने एक रिलीज में बताया कि उसे देसी-विदेशी कंपनियों से 1135 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं। इनमें पावर ग्रिड कॉरपोरेशन की नई ट्रांसमिशन लाइनों का डिजाइन, सप्लाई और कंसट्रक्शन शामिल है। साथ ही लेटिन अमेरिका, मिडल ईस्ट और नॉर्थ अफ्रीका रीजन के लिए टावर और पोल का एक्सपोर्ट शामिल है। 31 मार्च, 2023 तक कंपनी की ऑर्डर बुक पोजीशन 4551 करोड़ रुपये की थी। इसमें 20 परसेंट एक्सपोर्ट ऑर्डर था।