15 दिन में 50% गिर गया यह शेयर, निवेशकों की आधी से ज्यादा रकम स्वाहा, ब्लूस्मार्ट कैब से है कनेक्शन
Updated on
17-03-2025 03:13 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट की गिरावट से काफी कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए हैं। वहीं कई ऐसे शेयर भी हैं जिन्होंने पिछले एक महीने में ही निवेशकों को बड़ा नुकसान कर दिया है। इन्हीं में एक शेयर जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड (Gensol Engineering Ltd) का है। इस कंपनी के शेयर पिछले 15 दिनों में ही 50 फीसदी से ज्यादा गिर गए हैं। ऐसे में इसके निवेशकों की रकम 15 दिन में आधी से ज्यादा स्वाहा हो गई है।
जेनसोल इंजीनियरिंग कंपनी ब्लूस्मार्ट की पेरेंट कंपनी है। ब्लूस्मार्ट कैब कंपनी है जो ईवी कारें चलाती है। यह कैब कंपनी एयरपोर्ट से पिक एंड ड्रॉप की सुविधा देती है। कैब सेगमेंट में ब्लूस्मार्ट को काफी स्मार्ट कैब सर्विस माना जाता है। चूंकि अब जेनसोल के शेयर में गिरावट आ रही है, ऐसे में ब्लूस्मार्ट कंपनी भी चर्चा में आ गई है। माना जा रहा है कि उबर (Uber) इसका अधिग्रहण कर सकती है।
कितनी आई शेयर में गिरावट?
पिछले हफ्ते शुक्रवार को इसके शेयर में 5 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था। इस गिरावट के साथ यह शेयर 261.70 रुपये पर बंद हुआ। पिछले कई कारोबारी सत्र से इसमें लोअर सर्किट लग रहा है।
28 फरवरी को यह शेयर करीब 538 रुपये पर बंद हुआ था। ऐसे में इसमें अब तक करीब 51 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। जिन निवेशकों का इसमें पैसा लगा है, उनकी अब तक करीब आधे मार्च में ही आधी से ज्यादा स्वाहा हो गई। आगे इसमें कब तेजी आएगी, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता
क्यों आई गिरावट?
हाल ही में दो प्रमुख क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों (केयर रेटिंग्स और इक्रा केयर रेटिंग्स) ने कंपनी की रेटिंग घटाकर 'D' कर दी है। यहां 'D' रेटिंग का मतलब डिफॉल्ट स्थिति से है। यानी कंपनी या तो डिफॉल्ट हो सकती है या पहले ही अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल रही है। इसके पीछे कारण बताया गया है कि जेनसोल इंजीनियरिंग लोन पेमेंट में देरी कर रही है। इन रेटिंग कटौती की वजह से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है, जिससे शेयर में भारी बिकवाली देखी जा रही है।
लिस्टिंग के बाद मचाई थी धूम
जेनसोल का आईपीओ 15 अक्टूबर 2019 को शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। लिस्टिंग के बाद इसमें काफी तेजी आई। पिछले साल अक्टूबर में यह शेयर 1300 रुपये का आंकड़ा पार कर गया था। लेकिन इसके बाद इसमें गिरावट आती गई। अभी यह शेयर अपने 52 हफ्ते की निम्नतम वैल्यू पर है
बिक सकती है ब्लूस्मार्ट!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लूस्मार्ट बिक सकता है। बताया जा रहा है कि उबर इस कंपनी का अधिग्रहण कर सकती है। हालांकि बातचीत अभी शुरुआती स्तर पर है। ब्लूस्मार्ट की पेरेंट कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग अब इस कैब सर्विस बिजनेस से बाहर निकलना चाहती है। हालांकि इस बारे में ब्लूस्मार्ट ने किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…