ये है कंपनी की प्लानिंग
कोलकाता स्थित यह कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गई रकम का इस्तेमाल 200 करोड़ का कर्ज चुकाने में करेगी। कंपनी ने 186 करोड़ रुपये की पूंजीगत व्यय जरूरतों को पूरा करने का प्रस्ताव रखा है। दिसंबर 2022 को समाप्त 9 महीनों में कंपनी ने 1,206.90 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि नेट प्रॉफिट 55.09 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में जेएसडब्ल्यू, एचयूएल, कोका-कोला इंडिया, टाटा स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, वेदांता, बाल्को, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, सिप्ला, हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स, एमसीपीआई और गुजरात हेवी केमिकल्स आदि शामिल हैं।जानकारी के मुताबिक, कंपनी की योजना कमर्शियल गाड़ी और 40 फीट का स्पेशलाइज्ड कंटेनर्स और 20 फीट का नॉर्मल शिपिंग कंटेनर्स और रीच स्टेकर्स खरीदने की है।