हालांकि आंकड़े अभी जारी नहीं हुए हैं, लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की रिकॉर्ड बिक्री के बाद जनवरी में RBI ने डॉलर बेचना जारी रखा। FIIs ने जनवरी 2025 में 87,375 करोड़ रुपये की बिक्री की। यह हाल के वर्षों में सबसे ज्यादा मासिक बिकवाली में से एक है। 7 फरवरी तक विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 63 अरब डॉलर घटकर 638 अरब डॉलर रह गया। अक्टूबर 2024 में यह 701 अरब डॉलर के शिखर पर था।