अपोलो हॉस्पिटल, बजाज ऑटो समेत ये शेयर आज मचा रहे धमाल
Updated on
01-06-2023 06:49 PM
नई दिल्ली: शेयर बाजार उधल-पुथल से भरा बाजार है। कभी कोई चढ़ता है तो कोई गिरता है। शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक शुरुआती नुकसान से उबरने में सफल रहे है और सुबह के कारोबारी सत्र में कुछ अच्छे संकेत देखने को मिल रहा है। निफ्टी इंडेक्स 18,550 के स्तर से ऊपर कारोबार कर रहा था, जबकि आईटी शेयरों में लगातार तीसरे सत्र में तेजी जारी रही है। सुबह 11:28 बजे तक, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 52.47 अंक या 0.13% बढ़कर 62,674.71 पर पहुंच गया। निफ्टी 50 इंडेक्स 23.25 अंक या 0.16% बढ़कर 18,558.65 पर पहुंच गया। व्यापक बाजार में, एसएंडपी बीएसई मिड-कैप इंडेक्स 0.42% बढ़ा, जबकि एसएंडपी बीएसई स्मॉल-कैप इंडेक्स 0.81% बढ़ा।
निवेशकों को आज इन ट्रेंडिंग स्टॉक पर ननजर रखनी चाहिए।
अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospitals): अपोलो हॉस्पिटल के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 1 जून को ट्रेडिंग के शुरुआत में ही अपोलो हॉस्पिटल के शेयर में 4% की तेजी देखने को मिली है । कंपनी के ग्रोथ का नतीजा शेयरों पर देखने को मिला है। मार्च तिमाही में कंपनी के अच्छे प्रदर्शन का असर शेयरों पर दिख रहा है। Apollo Hospitals के एमडी सुनीता रेड्डी (Suneeta Reddy) ने कहा है कि उनकी कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2024 के अंत तक अपने अस्पताल व्यवसाय के लिए 70% का बेड ऑक्यूपेंसी स्तर हासिल करना है। चौथी तिमाही में बेड ऑक्यूपेंसी लेवल 64% रहा। जिसका लगातार विस्तार किया जा रहा है।
बजाज ऑटो (Bajaj Auto): बजाज ऑटो के शेयर में करीब 2% की तेजी आज के शुरुआत बाजार में देखने को मिली है। कंपनी के नतीजों का असर शेयर बाजार पर देखने को मिला है। बजाज ऑटो के सेल में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। मई 2023 में इसके सेल में 29% की तेजी आई और ये 3,55,148 यूनिट पर पहुंच गया। जबकि मई 2022 में ये सेल 2,75,868 यूनिट था। डोमेस्टिक सेल में आई इस ग्रोथ साल-दर-साल आधार पर 1,12,308 इकाइयों की तुलना में 103% बढ़कर 2,28,401 यूनिट पर पहुंच गया। Laurus Labs: Laurus के शेयर में 3% की तेजी देखने को मिली है। 1 जून को कंपनी के शेयर प्राइस में 3 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। एडवांस सेल और जीन थेरेपी कंपनी में हिस्सेदारी हासिल की है। लौरस लैब्स ने 80 करोड़ रुपये की नकद राशि के लिए इम्यूनोएडॉप्टिव सेल थेरेपी प्राइवेट लिमिटेड (lmmunoACT) में अतिरिक्त 7.24% हिस्सेदारी खरीदी है। इन खबरों ने कंपनी के शेयर में तेजी ला दी है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…