दुबई । आईपीएल का 13 वां सत्र 19 सितंबर से यहां शुरु हो रहा है। आईपीएल में कुछ बल्लेबाजों को उनके तेज शतकों के लिए जाना जाता है। इसमें वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कलम, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, भारत के ऋषभ पंत व मुरली विजय हैं।
क्रिस गेल: आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा शतक 175 रन गेल के नाम है। साल था 2013 में आरसीबी की टीम इस बेंगलुरु में राइज़िंग पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ मैच खेलने उतरी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की। इसक बाद
30 गेंदों में गेल ने आईपीएल इतिहास का सबसे तेज़ शतक लगा दिया। इसके बाद भी गेल रुके। उन्होंन अगली 36 गेंदों में 75 रन और जोड़े, और कुल 175 रन बनाकर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
ब्रैंडन मैक्कलम: साल 2008 में केकेआर की ओर से मैक्कलम ने आरसीबी के खिलाफ पहले मैच में ही नाबाद 158 रन बनाये।
एबी डीविलियर्स: साल 2015 में एबी डीविलियर्स और विराट कोहली ने 20 ओवर तक आक्रामक बल्लेबाजी की। डीविलियर्स ने उस पारी में 59 गेंदों में 133 रन बनाये।
ऋषभ पंत: साल 2018 में दिल्ली डेवरडेविल्स की ओर से ऋषभ ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए 684 रन बनाए।
ऋषभ ने हैदराबाद के खिलाफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में शानदार 128 रन बनाये।
मुरली विजयः 2010 में पहली बार सीएसके की टीम आईपीएल चैम्पियन बनी। सीएसके ने पहले बल्लेबाली की और विजय ने सिर्फ 56 गेंदों में 127 रन ठोक दिए।