नई दिल्ली । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा है कि इस साल कोरोना वायरस के कारण यूएई में होने वाले हार्दिक पांड्या , क्रुनाल पांड्य और कीरोन पोलार्ड जैसे लंबे छक्के मारने वाले खिलाड़ियों को परेशानी आयेगी। इसके साथ ही कहा कि खाली स्टेडियमों में मैच होने से भी खिलाड़ियों को अपने घरेलू दर्शकों की कमी जरूर खलेगी। वहीं यूएई के मैदानों की पिच भारतीय पिच के मुताबिक काफी धीमी रहती हैं। वहीं फिरकी गेंदबाजों को यहां कि पिचों से काफी मदद मिलेगी। कोविड-19
के कारण आईपीएल का यह 13वां संस्करण जैव सुरक्षा वाले बायो सिक्योर बबल के तहत खेला जाना है। ऐसे में कोरोना से सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए राजा ने अपनी राय देते हुए कहा है कि आगामी आईपीएल में खिलाड़ियों का इस पद्दति के तहत क्रिकेट खेलना आसान नहीं रहेगा। इस सिस्टम के माहौल में घर से लंबे समय तक दूर रहना थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी साबित हो सकता है। साथ ही रमीज ने यह भी कहा है कि खाली स्टेडिमय में टी20 क्रिकेट का उतना उत्साह नहीं मिलता है, जितना की दर्शकों की मौजूदगी के दौरान रहता है।