30 से ज्यादा इलाकों में 5 घंटे तक नहीं आएगी बिजली, भोपाल बिजली विभाग ने जारी किया शेड्यूल, जानें
Updated on
21-10-2024 11:42 AM
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को भी कटौती जारी रहेगी। शहर के 30 से अधिक रहवासी क्षेत्रों में बिजली की कटौती होगी। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन इलाकों में सोमवार को कंपनी के कर्मचारी मेंटेनेंस का काम करेंगे। इसके चलते यहां पर बिजली की सप्लाई बंद रखी जाएगी।
बिजली कटौती के दौरान अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय से अपना काम पूरा कर ले, ताकि पावर कट के कारण उन्हे दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी उनमें आकृति इन्क्लेव, रिवेरा टॉवर, सुरुचि नगर, निवेश नगर, मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेसीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड, सर्वधर्म ए एवं बी सेक्टर, शालीमार गार्डन, रुद्राक्ष पार्क, इंडस गार्डन टाउन, रोहित नगर, आदि परिसर, कमला पार्क, भोईपुरा, गिन्नौरी रोड, हाथीखाना, बैंड मास्टर चौराहा, शालीमार पार्क और इसके आसपास के इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में 5 घंटे तक की बिजली की कटौती होगी।
कहां कब होगी कटौती
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक आदि परिसर, कमला पार्क, भोईपुरा, गिन्नौरी रोड, हाथीखाना, बैंड मास्टर चौराहा,आकृति इन्क्लेव, रुद्राक्ष पार्क, इंडस गार्डन टाउन, रोहित नगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
निवेश नगर,रिवेरा टॉवर, सुरुचि नगर और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली की कटौती की जाएगी।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
जानकी रेसीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड, सर्वधर्म ए एवं बी सेक्टर, शालीमार गार्डन, शालीमार पार्क,मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड और इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…