फिर आया रटा-रटाया जवाब... जब टूटी सीट पर बैठाकर केंद्रीय मंत्री को घुमा डाला तो हम-आप क्या
Updated on
23-02-2025 02:27 PM
नई दिल्ली: एयर इंडिया का रटा-रटाया जवाब फिर आ गया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल से दिल्ली की एयर इंडिया की उड़ान में हुई असुविधा के लिए एयरलाइन ने खेद जताया है। उसने इस मामले की पूरी जांच की बात कही है। इसके पहले केंद्रीय कृषि ने एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट मिलने की शिकायत की थी। यह घटना भोपाल से दिल्ली की उनकी यात्रा के दौरान हुई। चौहान ने सोशल मीडिया पर एयरलाइन की सेवाओं की तीखी आलोचना की थी। DGCA ने एयर इंडिया से जवाब मांगा है। केंद्रीय विमानन मंत्री ने भी इस मामले में एयर इंडिया से बात की है। एयर इंडिया पहले भी कई मामलों में गलती करके ऐसे ही माफी मांग चुकी है। लेकिन, उसकी कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। सरकार के हाथों से निकलकर कंपनी टाटा के हाथों में तो पहुंच गई है। लेकिन, रवैया सरकारी वाला ही है।
शिकायतों पर शिकायत, पर कोई असर नहीं
इसके पहले पत्रकार वीर सांघवी ने एयर इंडिया के साथ अपने खराब अनुभव को सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि कैसे उन्होंने प्रीमियम इकोनॉमी क्लास में टिकट बुक किया था। लेकिन, एयर इंडिया ने उसे बिना किसी सूचना के बदलकर जनरल इकोनॉमी क्लास में कर दिया था।
पिछले साल टाटा समूह की एयर इंडिया में एक पैसेंजर को खाने में ब्लेड का टुकड़ा मिला था। यह टुकड़ा सब्जी काटने वाली मशीन से आया था। इसके पहले एयर इंडिया की नई दिल्ली-नेवार्क फ्लाइट पर एक बिजनेस क्लास पैसेंजर ने उड़ान के दौरान 'बिना पका हुआ' भोजन परोसे जाने की शिकायत की थी। इसी तरह के बहुतेरे मामले हैं जब एयरलाइन कंपनी ने गलती करने के बाद सिर्फ मांगकर औपचारिकता निभा डाली। अब ठीक कुछ वैसा ही केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के मामले में भी कर दिया गया।
शिवराज सिंह चौहान के साथ क्या हुआ?
शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भोपाल से दिल्ली जा रहे थे। उन्हें दिल्ली में एक किसान मेले का उद्घाटन करना था। इसके अलावा कुरुक्षेत्र और चंडीगढ़ में भी उनके कार्यक्रम थे। चौहान ने एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में सीट 8C बुक कराई थी। लेकिन, जब वह अपनी सीट पर बैठे तो पाया कि सीट टूटी हुई और धंसी हुई थी।
चौहान ने एयरलाइन स्टाफ से शिकायत की। स्टाफ ने बताया कि मैनेजमेंट को पहले से ही पता था कि सीट खराब है। उन्हें यह सीट बेचनी ही नहीं चाहिए थी। स्टाफ ने यह भी बताया कि ऐसी और भी कई सीटें हैं जो खराब हैं।
चौहान ने बताया कि कई सह-यात्रियों ने उन्हें अपनी सीट ऑफर की। लेकिन, उन्होंने किसी और को परेशान न करने का फैसला किया। अपनी टूटी सीट पर ही बैठकर सफर किया।
इस घटना के बाद चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटाफॉर्म 'एक्स' पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लिखा, 'आज मुझे भोपाल से दिल्ली जाना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन करना था, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक करनी थी, चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी थी। मैंने एयर इंडिया की फ्लाइट AI436 में टिकट बुक किया था और मुझे सीट 8C आवंटित हुई थी। जब मैं बैठा तो पाया कि सीट टूटी हुई और धंसी हुई थी। यह असुविधाजनक था।'
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…