नीचे से निकल रहा था युवक ऊपर पेड़ पर था 16 फीट का अजगर, फिर जो हुआ सोच नहीं सकते
Updated on
21-10-2024 11:39 AM
बड़वानी: सोचकर देखिए आप किसी पेड़ के नीचे से निकल रहे हैं और अचानक आपको पेड़ के ऊपर सरसराहट सुनाई दे। जैसे ही आप गर्दन ऊपर उठाएं आपको सामने दिखे एक 16 फीट का भीमकाय अजगर, तो आपकी कैसी हालत होगी। अधिकतर लोगों के पसीने छूट जाएंगे। बिल्कुल ऐसा ही हुआ बड़वानी शहर में। यहां एक विशाल अजगर को पेड़ से लटका देख ग्रामीण दहशत में आ गए।
मामला बड़वानी वन रेंज के ग्राम पिपलूद का बताया जा रहा है। शाम के समय लगभग 40 फीट ऊंचे नीम के पेड़ पर 16 फीट लंबा अजगर लटका हुआ दिखाई दिया। वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण ने इसे देखकर गांव के लोगों को सूचना दी। इतने भीमकाय अजगर को देखकर वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम
लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम डिप्टी रेंजर गजेंद्र सिंह बामनिया के नेतृत्व में मौके पर पहुंची। टीम ने देखा कि अजगर पेड़ पर काफी ऊंचाई पर था। सूझबूझ के साथ वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
1 घंटे तक चला अजगर का रेस्क्यू
अजगर पेड़ पर काफी ऊंचाई पर था, इसलिए उसे उतारना आसान नहीं था। यदि अजगर पेड़ से सीधा नीचे गिरता तो उसे गंभीर चोंटे भी लग सकती थी। इन सब बातों का ख्याल करते हुए वन विभाग की टीम ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को काबू में कर लिया।
आधा क्विंटल वजनी था अजगर
अजगर काफी ताकतवर था लेकिन टीम ने कुशलता से उसे काबू में किया। पकड़े गए अजगर को बावनगजा वन क्षेत्र के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। वन विभाग के मुताबिक, अजगर की लंबाई करीब 16 फीट और वजन लगभग 50 किलोग्राम से भी ज्यादा था।
इससे पहले किया 12 फिट लंबे अजगर का रेस्क्यू
यह घटना इस क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। इससे पहले भी जिले के पाटी क्षेत्र के बमनाली में एक 12 फीट लंबे अजगर को पकड़ा गया था। वह एक मुर्गी का शिकार कर रहा था, तभी एक आदिवासी महिला ने उसे देख लिया और ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद उसका रेस्क्यू किया गया।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए I डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…