दुनिया को मिली स्पिन की नई जादूगर... कौन है 17 साल की लड़की, जिसने बिना रन दिए झटके 7 विकेट
Updated on
26-04-2024 02:10 PM
नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट पूरी तरह बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है। आईपीएल को ही देख लीजिए, पारी में 200 रन बनाना आम बात हो गई है। गेंदबाजों के लिए इस फॉर्मेट में कुछ नहीं है। गेंदबाजों को विकेट भी तब मिलता है जब बल्लेबाज अटैक करते हैं। लेकिन इंडोनेशिया ने गेंदबाज ने वो कर दिया है, जो आजतक कोई नहीं कर सका था। 17 साल की गेंदबाज ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का बेस्ट स्पेल डाला है।
बिना रन दिए झटके 7 विकेट
इंडोनेशिया महिला टीम की गेंदबाज ने टी20 में अद्भुत कारनामा कर दिया है। 17 साल की रोहमालिया ने बिना कोई रन दिए 7 बल्लेबाजों को आउट किया। उनकी टीम का मुकाबला बाली में मंगोलिया के खिलाफ था। यह रोहमालिया का डेब्यू मैच ही था। इसमें उन्होंने 3.2 ओवर के स्पेल में बिना कोई रन दिए 7 विकेट लिए। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 13 रनों का योगदान दिया।
कौन हैं रोहमालिया?
17 साल की रोहमालिया ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं। रोहमालिया की ऐतिहासिक उपलब्धि की खबर विश्व स्तर पर गूंज रही है। इंडोनेशियाई क्रिकेट बिरादरी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही है। विश्व पटल पर छाने वाली इस 17 वर्षीय क्रिकेटर को लेकर कहा जा रहा है कि वह भविष्य की बड़ी स्टार हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनकी तुलना ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी से कर रहे हैं। रोहमालिया ने इससे पहले एक और मैच खेला था। इसमें 3 ओवर में 9 रन दिए थे, जबकि विकेट नहीं ले सकी थी। रोचक बात यह है कि यह मैच भी उसी दिन खेला गया था।
क्रिकेट में अभी तक नहीं हुआ था ऐसा
रोहमालिया क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में 0 रन देकर 7 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गई हैं। 2006 में जिम्बाब्वे के केथ डबेंग्वा ने वेस्टर्न्स के लिए फर्स्ट क्लास मैच में एक रन देकर 7 विकेट लिए थे। 1966 में साउथ अफ्रीका की महिला खिलाड़ी जनत बर्गर ने भी फर्स्ट क्लास मैच में यह कारनामा किया था। जिम्बाब्वे की इस्थर बोफामा भी घरेलू टी20 मैच में एक रन देकर 7 विकेट ले चुकी हैं।
नई दिल्ली: आईपीएल 2024 की रनर्स अप सनराइजर्स हैदराबाद ने जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ी खरीदे। सबसे महंगा प्लयेर एसआरएच ने ईशान किशन (11.50 करोड़) के…
नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराइडर्स ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को जेद्दा में हुए आईपीएल मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रुपये में वापस खरीदकर हर किसी को चौंका दिया। अब वेंटकेश अय्यर कोलकाता…
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने ऐसी खरीददारी की कि पूरी टीम का इतिहास-भूगोल ही बदल डाला। पांच बार की मुंबई इंडियंस कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खरीदा। खूंखार…
हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का खिताब जितवाने वाले श्रेयस अय्यर…
भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा टी-20 क्रिकेट में लगातार तीन पारियों में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में मेघालय…
भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया पर 218 रन की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी…
पर्थ: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट आज यानी 22 नवंबर से खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी…
पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल के बाद देवदत्त पडिक्कल भी अपना खाता…