Select Date:

पर्थला फ्लाईओवर खुलने का टाइम आ गया, पर नीचे का गोलचक्कर अभी नहीं खुलेगा

Updated on 06-06-2023 07:14 PM
नोएडा: बस एक हफ्ते और! जी हां, नोएडा के सिग्नेचर ब्रिज का इंतजार खत्म होने वाला है। प्रोजेक्ट की डेडलाइन 31 मई थी लेकिन अब यह पुल 13 जून तक खुल जाएगा। दो दिन पहले नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी ने साइट का निरीक्षण किया और काम तेज करने के निर्देश दिए। पर्थला फ्लाईओवर खुलने के बाद फरीदाबादा-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे से आने जाने वाले हजारों लोगों को फायदा होगा। साथ ही, दिल्ली-नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए आने जाने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। अभी इन्हें नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन वाले चौराहे से आगे जाकर डायवर्जन का सामना करना पड़ता है। समय तो लगता ही है, जाम भी लगता है। अधिकारियों ने हमारे सहयोगी अखबार TOI को बताया कि प्रोजेक्ट लगभग पूरा हो चुका है लेकिन अभी 8 दिन और लगेंगे।

नीचे का गोलचक्कर अभी नहीं खुलेगा

पर्थला पर एक बड़ा अपडेट और है। अभी 13 जून तक पर्थला फ्लाईओवर नोएडा और एक्सटेंशन के लिए खुलेगा। अभी नीचे गोलचक्कर वाले हिस्से को नहीं खोला जाएगा। निर्देश के मुताबिक 30 जून तक गोलचक्कर (फ्लाईओवर रोटरी) तैयार हो जाएगा। हालांकि नीचे वाले हिस्से की साफ-सफाई अभी से शुरू हो गई है। इसमें वक्त लगता है शायद यही वजह है कि नीचे के गोलचक्कर को कुछ दिन बाद जनता के लिए खोला जाएगा।

10 जून और 13 जून दो महत्वपूर्ण तारीख

नोएडा अथॉरिटी के एक प्रेस नोट में कहा गया है कि सीईओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 10 जून तक ब्रिज का सिविल वर्क पूरा करें। NBT ऑनलाइन ने 6 जून को पर्थला चौक पर जाकर देखा तो वहां सड़क को फिनिशिंग टच दिया जा रहा था। सेक्टर 52 मेट्रो की तरफ की रोड भी तैयार हो गई है। नीचे गोलचक्कर की सफाई का काम भी शुरू हो गया है। हालांकि अभी किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है। पिलर पर हिंदी में लिखा पर्थला सेतु दूर से ही दिखाई दे रहा है।
80 लाख का प्रोजेक्ट, लगे ढाई साल
अथॉरिटी ने फ्लाईओवर पर गाड़ी दौड़ाकर ट्रायल भी कर लिया है। फ्लाईओवर एक हफ्ते में खुलने की बात कही जा रही है। नोएडा अथॉरिटी ने 6 लेन वाले 697 मीटर लंबे पर्थला फ्लाईओवर का काम 24 दिसंबर 2020 को शुरू किया था। इसका बजट 80.54 लाख रुपये है। ट्रैफिक को लेकर की गई एक स्टडी में बताया गया है कि रोज इस रास्ते से करीब 1.25 लाख यात्री गुजरते हैं।

'भाई मेट्रो आई नहीं, कम से कम पुल खुल जाए'
नोएडा एक्सटेंशन में एक मूर्ति चौक के पास पंचशील ग्रीन्स सोसाइटी में रहने वाले जितेंद्र झा कहते हैं, 'भाई, मेट्रो के चक्कर में लोगों ने एक्सटेंशन में घर खरीदे थे। उसका पता ही नहीं चल रहा है, पर्थला में अलग मुसीबत झेलनी पड़ती है। जल्दी से फ्लाईओवर शुरू हो तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। ऑफिस आने जाने में समय कम लगेगा।'

...तो क्या गौर चौक पर लगेगा जाम?
नोएडा एक्सटेंशन में रहने वाले पर्थला फ्लाईओवर के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इसके खुलने के बाद गौर चौक पर जाम लगने की आशंका जताई जा रही है। सुपरटेक ईको विलेज-1 में रहने वाले अनिल शर्मा कहते हैं कि अभी तो गोल-गोल घूमकर आने में ट्रैफिक बंट जाता है। फ्लाईओवर खुलते ही लोग झमाझम नोएडा-दिल्ली से गौर चौक आने लगेंगे। ऐसे में यहां ट्रैफिक की समस्या पैदा हो सकती है। वैसे, यहां गौर चौक यानी चार मूर्ति चौक पर अंडरपास बनना प्रस्तावित है लेकिन अभी इसमें वक्त लग सकता है।

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि पर्थला फ्लाईओवर खुलने से पहले इटेड़ा गोलचक्कर और शाहबेरी फर्नीचर मार्केट से अतिक्रमण हटाया जाएगा जिससे यहां ट्रैफिक न फंसे। एक हफ्ते बाद पता चलेगा कि पर्थला फ्लाईओवर खुलने से एक्सटेंशन में ट्रैफिक जाम लगेगा या नहीं?

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 30 April 2025
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
 30 April 2025
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
 30 April 2025
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…
 30 April 2025
पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश जारी किया था। 24 अप्रैल से लेकर 29 अप्रैल की शाम 5 बजे तक अटारी-वाघा…
 30 April 2025
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस ने 28 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गायब बताने वाला पोस्ट शेयर किया, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर कांग्रेस…
 30 April 2025
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में मंगलवार रात श्री वराह लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर की दीवार का 20 फीट लंबा हिस्सा गिर गया। वरिष्ठ अधिकारी विनय चान के मुताबिक, हादसे में…
 30 April 2025
कोलकाता के फालपट्टी मछुआ इलाके में मंगलवार रात एक होटल में आग लगने से 15 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हो गए। आग पर काबू पा लिया गया…
 29 April 2025
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के आदेश पर पाकिस्तानी नागरिकों के भारत छोड़ने का सिलसिला जारी है। मंगलवार सुबह अटारी बॉर्डर से बड़ी संख्या में…
 29 April 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया। PM ने कहा कि हमारा मकसद…
Advertisement