52 हफ्ते के टॉप पर पहुंचा इस सरकारी कंपनी का स्टॉक, क्या आपके पास है?
Updated on
05-06-2023 08:07 PM
नई दिल्ली: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) एयरोस्पेस और डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की सरकारी कंपनी है। इसे एयरोस्पेस और ग्राउंड एप्लिकेशंस के लिए एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक प्रॉडक्ट्स बनाने में महारत हासिल है। यह मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अंडर नौ पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSUs) में शामिल है। सोमवार को कंपनी के शेयरों में काफी तेजी देखने को मिली। सुबह के कारोबार में यह 4.19 फीसदी की उछाल के साथ 118.30 रुपये पर पहुंच गया था। यह कंपनी का 52 हफ्ते का टॉप लेवल है। साथ ही कंपनी के वॉल्यूम में 1.06 गुना से अधिक तेजी दिखाई दी। कंपनी की सेल्स में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। फाइनेंशियल ईयर 2022 की चौथी तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी की सेल 56 परसेंट की तेजी के साथ 6,479 करोड़ रुपये पहुंच गई। इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में काफी तेजी देखने को मिली।
फाइनेंशियल ईयर 2022 की चौथी तिमाही की तुलना में इस बार यह 125 फीसदी की बढ़त के साथ 1,382 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल साल में कंपनी ने 40.8 परसेंट रिटर्न दिया है और पिछले तीन साल में इसका रिटर्न 376.47 परसेंट रहा है। इतना ही नहीं कंपनी की सेल्स ग्रोथ 11 परसेंट (CAGR) और प्रॉफिट 18 परसेंट (CAGR) की दर से बढ़ी है। कंपनी का आरओसीई 28.7 परसेंट और आरओई 22.8 परसेंट रहा। यह कंपनी का स्ट्रॉन्ग फाइनेंशियल परफॉरमेंस दिखाता है। इतना ही नहीं कंपनी का डिविडेंड पेआउट रेश्यो 40.5 परसेंट रहा। निवेशकों को इस ट्रेंडिंग स्टॉक पर करीबी नजर रखनी चाहिए।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…