चीन के खिलाफ भी एस-400 उतना कारगर नहीं
एस-400 मिसाइल सिस्टम अपनी स्पीड और हाईट की बाधाओं के कारण हाइपरसोनिक मिसाइलों की मुकाबला करने में सीमित क्षमताओं से लैस है। ऐसे में इस सिस्टम को चीनी हाइपरसोनिक मिसाइल DF-ZF जैसी मिसाइलों से खतरा हो सकता है, जो मैक 10 की रफ्तार से उड़ान भर सकती है। एस-400 डिफेंस सिस्टम दुर्जेय होते हुए भी संभावित खतरों के खिलाफ पूरी तरह से सुरक्षा नहीं दे सकती है। गौरतलब है कि भारत और चीन दोनों ने S-400 हासिल कर लिया है, चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) भी इस सिस्टम का संचालन कर रही है। एस-400 की साझा जानकारी चीन के खिलाफ भारत के लिए एक निवारक के रूप में इसकी दीर्घकालिक विश्वसनीयता को कम कर सकता है।