पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने ब्रिटिश अखबार के हवाले से वायुसेना पर किया था फर्जी दावा, पाकिस्तानी डॉन अखबार ने खोली पोल
Updated on
16-05-2025 02:28 PM
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नेताओं को झूठ में महारत हासिल है। भारत के हाथों पिटने के बावजूद पाकिस्तान के नेता हालिया सैन्य संघर्ष को अपनी जीत बता रहे हैं। हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने फेक न्यूज का सहारा लेकर देश की संसद में बयान दे दिया। पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने ब्रिटिश अखबार टेलीग्राफ का नाम लेकर संसद में बयान दिया कि इसकी रिपोर्ट में पाकिस्तान की एयरफोर्स को आसमान का निर्विवाद बादशाह बताया है। दिलचस्प बात है कि टेलीग्राफ में ऐसी कोई रिपोर्ट आई ही नहीं है। आइए जानते हैं कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री के इस दावे की सच्चाई क्या है, लेकिन उसके पहले इशाक डार का बयान जान लेते हैं।
पाकिस्तान की संसद में बोलते हुए इशाक डार ने कहा, 'ये मैं नहीं कह रहा, टेलीग्राफ लिखता है कि पाकिस्तान एयरफोर्स ने आसमान में निर्विवाद बादशाहत कायम की है।' उनके इस बयान के बाद संसद में मौजूद सदस्यों ने मेज ठोंककर इसका समर्थन किया। मजेदार बात ये है कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने जिस रिपोर्ट का हवाला देकर पाकिस्तानी वायु सेना की पीठ थपथपाई है, उन्हीं के देश के अखबार ने इसे झूठा करार दिया है।
पाकिस्तानी अखबार ने खोली पोल
सोशल मीडिया पर टेलीग्राफ के बैनर पर एक रिपोर्ट तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें पाकिस्तानी वायुसेना को आसमान का राजा गया है। इसकी शीर्षक है- 'पाकिस्तान एयरफोर्स- द अनडिस्प्यूटेड किंग ऑफ स्काईज।' सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे टेलीग्राफ के फ्रंट पेज की रिपोर्ट बताया जा रहा है, लेकिन पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन ने इसकी पड़ताल की तो इसे झूठा पाया। डॉन की पड़ताल के अनुसार, यह ब्रिटिश अखबार के प्रामाणिक फ्रंट पेज की नहीं है। इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार किया गया है
मजाक बने पाकिस्तानी विदेश मंत्री
पाकिस्तान के कई बड़े नेताओं और अधिकारियों ने इस फेक तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। यहां तक कि इसका उल्लेख करते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने संसद में भी बयान दे दिया। अब सच्चाई सामने आने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री का मजाक उड़ रहा है।
भारत के पत्र सूचना कार्यालय (PIB) ने भी इस वायरल तस्वीर की पड़ताल करते हुए इसे गलत और एडिटेड पाया है। पीआईबी फैक्ट चेक में कहा गया है कि वायरल की जा रही तस्वीर एआई से बनाई गई है। डेली टेलीग्राफ ने कभी भी ऐसा कोई लेख नहीं छापा है।
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने अपने देश के परमाणु हथियारों को यूरोप में कहीं और तैनात करने का प्रस्ताव दिया है। मैक्रों ने कहा है कि वह फ्रांस के परमाणु हथियारों…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नेताओं को झूठ में महारत हासिल है। भारत के हाथों पिटने के बावजूद पाकिस्तान के नेता हालिया सैन्य संघर्ष को अपनी जीत बता रहे हैं। हद तो तब…
इस्लामाबाद: भारत के हाथों पिटने के बाद अब पाकिस्तान अब भारत के साथ शांति की गुहार लगा रहा है। बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान शांति…
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार रात अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी से फोन पर बातचीत की। जयशंकर ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करने के…
कराची में 12 मई को हजारों कट्टरपंथी नेताओं और आतंकवादियों ने पाकिस्तान सेना के समर्थन में रैली की। इस रैली में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और अहले सुन्नत वल जमात शामिल थे।…
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पंजाब प्रांत के सियालकोट पसरूर छावनी में पाकिस्तानी सैनिकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने भारत के अहंकार को…
वॉशिंगटन/नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था। लेकिन शुरुआत में पश्चिमी देशों के अखबार ऐसा लग रहा था कि वो…
वॉशिंगटन/अंकारा: भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलने वाले तुर्की के साथ अमेरिका ने एयर-टू-एयर मिसाइल बेचने का सौदा किया है। पाकिस्तान से लेकर गाजा तक कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने वाले तुर्की…
इस्लामाबाद: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान फिलहाल युद्धविराम समझौते के लिए तैयार हो गये हैं। जिसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अरब इस्लामिक देशों को फोन लगा रहे हैं, जिन्होंने…