जिनेवा । अलगाववादी नेता हाशिम कुरैशी के बेटे जुनैद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की बैठक में पाकिस्तान को जमकर खरीखोटी सुनाई। यूएनएचआरसी की 45वीं बैठक में यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज के डॉयरेक्टर जुनैद ने पाकिस्तानी सेना के नापाक कश्मीर एजेंडे को दुनिया के सामने रखा। जुनैद ने कहा कि 1980 के पहले से पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं को हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे विभिन्न आतंकवादी संगठनों में भर्ती कर रही है। उन्होंने पाकिस्तान पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि पाकिस्तान में हमारे साथी कश्मीरियों को मारने का आदेश दिया, हमारे युवाओं को अपने छद्म युद्ध में मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया। पाकिस्तान अपनी आतंक-नीति के माध्यम से हमारी स्वायत्तता को कमजोर करने के लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार है। क्या हमारे सामाजिक तानेबाने को तोड़ने के बाद पाकिस्तान को ऐसे ही जाने दिया जाएगा? जुनैद कुरैशी जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के संस्थापक सदस्यों में से एक हाशिम कुरैशी के बेटे हैं। वे कई साल से नीदरलैंड में रह रहे हैं। वहां वे यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज के डॉयरेक्टर भी हैं। कुरैशी शुरू से कश्मीरी अलगाववादी नेताओं के खिलाफ रहे हैं। वे अक्सर अपने बयानों में अलगाववादियों पर निशाना साधते रहे हैं।