कानपुर के लिए चेन्नई से अलग होगा प्लान
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लंबे दौरे से पहले टीम के तेज गेंदबाजों को परखना चहेगी। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा और टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनरों के खेलने की पूरी संभावना होगी। हालांकि, यह बाद की बात है। पहले चेन्नई टेस्ट भारत हर हाल में जीतना चाहेगा।
भारत के लिए ये एक्स फैक्टर
भारतीय टीम के अधिकतर बड़े खिलाड़ी लगभग एक महीने से आराम कर रहे हैं। वे पूरी तरह से फ्रेश हैं। दूसरी ओर, बांग्लादेशी टीम पाकिस्तान में सीरीज खेलकर आई है। उन्हें पाकिस्तान से यहां पूरी तरह से अलग पिच और माहौल मिलने वाला है। चेन्नई के हिसाब से खुद को सेट करना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी। भारत को घरेलू माहौल का फायदा होगा।