Select Date:

हमारे बंधन और मुक्ति का कारण हमारा मन है – रमाकांत महाराज

Updated on 29-09-2021 01:49 PM
भोपाल I  श्री रमाकांत महाराज के मुखारविंद से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन  लक्ष्मीनारायण मंदिर स्वदेश नगर अशोका गार्डन भोपाल  किया जा रहा है। भागवत कथा के तृतीय दिवस पर महाराज श्री ने भागवत कथा में बताया की  कपिलमुनि का भारत के मुनियों में अग्रणी स्थान हैI वह सांख्यशास्त्र के प्रणेता हैं, जिसके अनुसार विश्व का उद्भव विकास की प्रक्रिया से हुआ. उन्होंने विश्व में सबसे पहले विकासवाद का प्रतिपादन किया. वह एक ऐसे मुनि हैं, जिन्होंने अपनी माँ को तत्वज्ञान दिया. उन्होंने अपनी माँ को बताया कि हमारे बंधन और मुक्ति का कारण हमारा मन है. मन पवित्र होने से मुक्ति होती है. सती अनुसुइया महर्षि अत्रि की पत्नी थी। वे हमेशा पति को ही परमेश्वर समझ कर उनकी सेवा करती थी। उनकी सेवा भावना का स्तर इतना उच्चतम था कि, उनकी चर्चा देवलोक में भी होती थी। वे अपने द्वार पर आये हुए किसी अतिथि को खाली हाथ नहीं लौटाती थी। वे पुर्ण पतिव्रता धर्म के पालन में निपुण थी ।एक दिन नारद जी ने उनकी पति भक्ति और सेवा भाव को तीनों देवियों, माता लक्ष्मी, माता सरस्वती और माता पार्वती को कह सुनाया और सती अनुसुइया की भूरी भूरी प्रशंसा की। जिस कारण तीनो देवियां सोचने लगी कि भला पृथ्वी लोक मे हमसे भी अधिक पति की सेवा करने वाली कैसे हो सकती है।तीनो देवियों ने अपने पतियों को कहा कि वे माता अनुसुइया के पतिव्रत धर्म की परीक्षा ले। इसपर देवो ने उन्हें काफी समझाया पर वे नहीं मानी । अतः उन्हें उचित नहीं लगते हुए भी माता अनुसुइया की परीक्षा लेने जाना पड़ा । तब त्रिदेव साधु के वेश मे अत्रि मुनि के आश्रम आए। महर्षि अत्रि उस समय आश्रम में नहीं थे। तीनों ने देवी अनुसूइया से भिक्षा मांगी मगर यह भी कहा कि आपको निर्वस्त्र होकर हमें भिक्षा देनी होगी। यह सुनकर अनुसुइया असमंजस मे पड़ गई, वे सोचने लगी कि अगर उन्हे खाली हाथ लौटाती हुँ तो अतिथि धर्म भंग होता है, और निर्वस्त्र होने से पतिव्रता धर्म ।अतः उन्होने अपने पतिव्रत धर्म के बल से त्रिदेवो को छ:-छ: मास के शिशु मे परिवर्तित कर उन्हें गोद में लेकर स्तनपान कराया और अपने पास ही रख ली । समय बीतने के बाद भी जब त्रिदेव अपने स्थान पर नहीं लौटे तो देवियां व्याकुल हो गईं। और ढुढते हुए अनुसूइया के पास आईं ।और देखा की तीनो देव बाल रूप मे है।अतः उन्होने माता अनसुइया से क्षमा मांगी। और त्रिदेव को अपने पूर्व रूप में कर देने की विनती की, । तब त्रिदेवों को अपना रूप पुनः प्राप्त हुआ ।तब त्रिदेवो ने उन्हे वरदान दिया कि, हे माता हम तीनों अपने अंश से तुम्हारे गर्भ से पुत्र रूप में जन्म लेंगे।तब ब्रह्मा के अंश से चंद्रमा, शंकर के अंश से दुर्वासा और विष्णु के अंश से दत्तात्रेय का जन्म हुआ । जो भी नारी अपने पति में पूर्ण श्रद्धा और विश्वास रखकर निश्छल भाव से उसकी सेवा करती है उसे संपूर्ण देवो की पूजा का और तीर्थ स्नानों का फल प्राप्त हो जाता है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 November 2024
वारः रविवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्षतिथि: द्वितीया तिथि शाम 9 बजकर 06 मिनट तक तत्पश्चात तृतीय रहेगी.चंद्र राशि: वृष राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्र: रोहिणी नक्षत्र शाम 5 बजकर 22 मिनट तक…
 16 November 2024
वारः शनिवार, विक्रम संवतः 2081,शक संवतः 1946,माह/पक्ष: मार्गशीष (अगहन) मास – कृष्ण पक्ष,तिथि : प्रतिपदा तिथि रात 11 बजकर 50 मिनिट तक तत्पश्चात द्वितीया रहेगी.चंद्र राशि : वृष राशि रहेगी ,चंद्र…
 15 November 2024
हिंदू धर्म में कार्तिक पूर्णिमा का अधिक महत्व माना गया है और इस दिन गंगा स्नान करने का विधान होता है. स्नान के बाद दान करना बहुत ही फलदायी माना…
 15 November 2024
देव दीपावली का पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन सभी देवी-देवता धरती पर आकर गंगा घाट पर दिवाली…
 15 November 2024
वारः शुक्रवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: पूर्णिमा तिथि रहेगी.चंद्र राशि: मेष राशि रहेगी.चंद्र नक्षत्र : भरणी नक्षत्र रात्रि 9:54 मिनट तक तत्पश्चात कृतिका नक्षत्र रहेगा.योगः व्यातिपात योग रहेगा.अभिजित मुहूर्तः दोपहर 11:40 से 12:25दुष्टमुहूर्त: कोई नहीं.सूर्योदयः प्रातः…
 14 November 2024
बैकुंठ चतुर्दशी का पर्व हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है, जो इस बार 14 नवंबर 2024 को है. यह दिन विशेष रूप…
 14 November 2024
14 नवंबर को कार्तिक शुक्ल पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी और गुरुवार का दिन है। त्रयोदशी तिथि आज सुबह 9 बजकर 44 मिनट तक रहेगी, उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग…
 13 November 2024
वारः बुधवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि: द्वादशी दोपहर 1 बजकर 01 मिनट तक तत्पश्चात त्रियोदशी रहेगी.चंद्र राशिः मीन राशि रहेगी .चंद्र नक्षत्रः रेवती नक्षत्र रहेगा.योगः…
 12 November 2024
वारः मंगलवारविक्रम संवतः 2081शक संवतः 1946माह/ पक्ष: कार्तिक मास – शुक्ल पक्षतिथि : एकादशी शाम 4 बजकर 04 मिनट तक रहेगी. तत्पश्चात द्वादशी रहेगी.चंद्र राशि: मीन रहेगी.चंद्र नक्षत्र : पूर्वा…
Advertisement