जेम्स शीन नाम के शख्स ने 5 साल बाद ब्रिटेन के ब्लेनहेम पैलेस से सोने का टॉयलेट चुराने का जुर्म कबूल लिया है। 18 कैरेट गोल्ड से बना यह कमोड 2019 में चोरी हो गया था। इसकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपए है।
सोने के इस टॉयलेट को पहली बार 2016 में न्यूयॉर्क के गुगेनहेम म्यूजियम में रखा गया था। इसे 2017 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को व्हाइट हाउस में रखने के लिए उधार पर भी दिया गया था।
2016 में कमोड को देखने लोग 2 घंटे लाइन में लगे थे
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2016 में जब न्यूयॉर्क के गुगेनहेम म्यूजियम में आर्टवर्क प्रदर्शनी लगी थी तब लोगों को इसे देखने के लिए दो घंटे लाइन में लगना पड़ा था। इस दौरान सफाईकर्मी हर 15 मिनट में टॉयलेट सीट को साफ करते थे। एक आंकड़े के मुताबिक 1 लाख लोगों ने इस टॉयलेट सीट को देखा।
विंस्टन चर्चिल के कमरे के पास लगाया गया था टॉयलेट
ऑक्सफोर्डशायर स्थित ब्लेनहेम पैलेस में इस टॉयलेट को उस कमरे के पास लगाया गया था, जिसमें विंस्टन चर्चिल का जन्म हुआ था। चर्चिल 1940 में विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे।
दरअसल, सितंबर 2019 में पैलेस में इटली के आर्टिस्ट मौरिजियो कैटेलन की आर्ट एग्जिबिशन लगी थी। इस प्रदर्शनी का नाम 'विक्टरी इज नॉट एन ऑप्शन' था। इसमें सोने से बने कमोड को भी दिखाया गया। कुछ दिनों बाद ही यह चोरी हो गया था।कमोड का नाम 'अमेरिका' था
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, इटली के आर्टिस्ट कैटेलन ने इस कमोड का नाम 'अमेरिका' रखा था। उन्होंने कला, धन, लालच और पूंजीवाद पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी के तौर पर इसे 'अमेरिका' नाम दिया था।
चोरी के समय पैलेस में पानी भर गया था
चोरी के दौरान टॉयलेट को उखाड़ा गया था, इसलिए पैलेस के फ्लोर को नुकसान पहुंचा और ब्लेनहेम पैलेस में पानी भर गया। हालात ऐसे हो गए थे मानो बाढ़ आ गई हो। पुलिस ने आशंका जताई थी कि चोरों ने इसे चुराने में दो गाड़ियों का इस्तेमाल किया होगा।
चोरी करने के 5 साल बाद यानी 3 अप्रैल 2024 को 39 साल के आरोपी जेम्स शीन ने ऑक्सफोर्ड क्राउन कोर्ट में चोरी की साजिश रचने का जुर्म कबूला। शीन पहले से ही एक अन्य चोरी के मामले में 17 साल की सजा काट रहा है। उसने नेशनल हॉर्स रेसिंग म्यूजियम से टैक्टर और ट्रॉफियां चुराई थीं।
तीन और लोग चोरी में शामिल थे
CNN के मुताबिक, मामले में शीन के अलावा तीन अन्य आरोपी भी थे, जिन्होंने चोरी में खुद का किसी भी तरह का हाथ होने से इनकार किया है। सभी आरोपियों पर अगले साल फरवरी में मुकदमा चलाया जाएगा।