वडलुरू (आंध्र प्रदेश)। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में इतिहास रचते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने धमाकेदार जीत दर्ज की और अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति चुने गए। ट्रंप ने बुधवार को समाप्त हुई मतगणना में 538 में से 295 इलेक्टोरल वोट हासिल किए, जबकि विपक्षी कमला हैरिस का सफर 226 इलेक्टोरल वोट पर रुक गया।
अमेरिका में राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट की दरकार होती है। स्थिति स्पष्ट होते ही अमेरिका समेत दुनियाभर में ट्रंप समर्थकों में जश्न का माहौल बन गया। भारत में आंध्र प्रदेश के वडलुरू गांव में भी जश्न मनाया गया।
ट्रंप ने जेडी वेंस को अपना उपराष्ट्रपति चुना है। वहीं जेडी की पत्नी उषा भी कम नहीं हैं। राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ट्रंप ने अपने भाषण में उषा की खूब तारीफ की।
ट्रंप ने कहा था, जब कभी मैं थोड़ा बहुत अहंकारी या थोड़ा बहुत घमंडी हो जाता हूं, तो मैं खुद को याद दिलाता हूं कि उषा मुझसे कहीं ज्यादा टैलेंटेड हैं। लोग यह नहीं जानते कि वह कितनी प्रतिभाशाली हैं।