पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) के पास 155 MM ट्रक-माउंटेड होवित्जर तोपों समेत दूसरे हथियारों की टेस्टिंग की है। हालांकि, ये टेस्टिंग कब हुई इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि 155 MM तोप को चीनी की रक्षा कंपनी की देखरेख में एक खाड़ी देश की मदद से तैयार किया है। इसे हाल ही में LoC के पास देखा गया था। 155 MM तोप SH-15 होवित्जर का वर्जन है, जो 'शूट एंड स्कूट' (शूट करो और भागो) के लिए जानी जाती हैं। होवित्जर 155 MM तोप को लेकर जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक यह कई तरह के हथियारों से हमला करने में काबिल है। यह 30 किमी दूर तक हमला कर सकती है और एक मिनट में 6 गोले तक दाग सकती है।
M109 तोप की भी टेस्टिंग हुई, 40 सेकेंड में 6 गोले दाग सकती है
जिन हथियारों की टेस्टिंग हुई है, उनमें एडवांस M109 तोप भी शामिल है। यह 24 किलोमीटर दूर तक हमला कर सकती है और 40 सेकेंड में 6 गाले दाग सकती है। अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान को M 109 पश्चिमी देशों से मिली थी। वह इसके एडवांस वर्जन की टेस्टिंग कर रहा है।
अधिकारियों के मुताबिक, हथियारों को डेवलप करने में तुर्की ने पाकिस्तान की काफी मदद की है। तुर्की की रक्षा कंपनी FNSS ने पाकिस्तान को एडवांस 105 MM तोप दी है। यह हाई रेंज गोले दागने में सक्षम है।
चीन की मदद से LoC पर सैन्य क्षमताएं बढ़ा रहा पाकिस्तान
अधिकारियों ने बताया कि चीन LoC पर पाकिस्तान की सैन्य क्षमताओं को बढ़ाने में मदद कर रहा है। पाकिस्तान चीन की मदद से सीमा पर बंकर निर्माण, ड्रोन, फाइटर जेट्स, हाई रेंज कम्युनिकेशन सिस्टम तैयार कर रहा है।
अधिकारियों ने कहा कि चीन की मदद से पाकिस्तान सीमा पर इनक्रिप्टेड कम्युनिकेशन टावर और जमीन के भीतर फाइबर ऑप्टिकल केबल लगा रहा है।
इस साल की शुरुआत में चीन के नॉर्थ इंडस्ट्रीज ग्रुप कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NORINCO) ने पाकिस्तानी सेना को 56 SH-15 हॉवित्जर तोपों की दूसरी खेप सौंपी थी।
पाकिस्तान ने मई में फतह-2 की टेस्टिंग की
इसी साल मई में पाकिस्तान ने एडवांस गाइडेड रॉकेट सिस्टम फतह-2 की सफलतापूर्वक टेस्टिंग की थी। फतह-2 गाइडेड रॉकेट सिस्टम है, जिसकी रेंज 400 km है। इसमें स्टेट-ऑफ-द-आर्ट नेविगेशन सिस्टम, खास ट्रैजेक्टरी और मैन्यूवरेबल फीचर्स हैं। यानी यह अपनी दिशा भी बदल सकती है।