नई दिल्ली । अंडर-17
विश्व कप टीम
के कप्तान रहे
अमरजीत सिंह ने
कहा है कि
आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट
में खेलने से
उन्हें और टीम
के साथ खिलाड़ियों
को लाभ हुआ
है, इसी कारण
वह राष्ट्रीय टीम
तक पहुंचे। अमरजीत
ने कहा कि
आईलीग से उनके
करियर को संवारने
में सहायता मिल
है। अमरजीत ने
कहा, ‘‘विश्व कप के
बाद हमें एक
टीम के तौर
पर आगे सुधार
करने के लिये
आईलीग के तौर
पर एक अच्छी
सीढ़ी मिली है।
आईलीग में दो
साल तक खेलने
के बाद मैंने
अनुभव किया कि
उसमें खेलने के
बाद मेरे खेल
में परिपक्वता आई
और कई कमियों
दूर हुई हैं।
’’ उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप
में खेलने के
बाद हमें पता
चला कि हम
उस साल आईलीग
में भाग लेंगे।
यह हमारे लिये
बड़ी उपलब्धि थी।
इसमें मोहन बागान,
ईस्ट बंगाल, नेरोका
जैसी टीमें खेल
रही थी इसलिए
शुरुआत में हम
घबराये हुए थे
क्योंकि इन सभी
टीमों में अनुभवी
विदेशी खिलाड़ी थे।’’ इस
युवा खिलाड़ी ने
कहा, ‘‘आईलीग में खेलने
के उस अवसर
ने हमारे लिए
इंडियन सुपर लीग
और फिर राष्ट्रीय
टीम में जगह
बनाने की राह
बनायी।’’