सरकार का बयान और रॉकेट हो गया इस सरकारी कंपनी का शेयर, मार्केट खुलते ही आई तूफानी तेजी
Updated on
13-03-2025 02:54 PM
नई दिल्ली: सरकारी दूरसंचार कंपनी एमटीएनएल के शेयर में गुरुवार सुबह तूफानी तेजी आई। सरकारी की ओर से दी गई जानकारी के बदौलत इस कंपनी का शेयर मार्केट खुलते ही 15 फीसदी से ऊपर चढ़ गया। गुरुवार को यह शेयर तगड़े मुनाफे के साथ खुला। गुरुवार सुबह 9:40 बजे यह शेयर 15.64 फीसदी की तेजी के साथ 50.12 रुपये पर था।
सरकार ने बुधवार को कहा कि वह सरकारी दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल का प्राइवेटाइजेशन नहीं करेगी। संचार राज्य मंत्री चंद्र शेखर पेम्मासानी ने लोकसभा में बताया कि सरकार का इन दोनों कंपनियों का निजीकरण करने नहीं जा रही है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि MTNL अपनी संपत्ति बेचकर पैसा कमा रही है। कंपनी ने अभी तक कई हजार करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
एमटीएनएल ने कितनी की कमाई?
संचार राज्य मंत्री ने बताया कि सरकारी दूरसंचार कंपनियां बीएसएनएल और एमटीएनएल ने साल 2019 से अब तक संपत्ति बेचकर कुल 12,984.86 करोड़ रुपये कमाए हैं। इन संपत्तियों में जमीन, इमारतें, टावर और फाइबर शामिल हैं। मंत्री की ओर से शेयर किए गए डेटा के अनुसार बीएसएनएल ने संपत्ति के मुद्रीकरण से 2387.82 करोड़ रुपये कमाए हैं। यानी अपनी संपत्ति बेचकर बीएसएनएल ने अच्छी कमाई की है।
कौन सी संपत्ति बेच रही कंपनी?
शेखर ने कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल केवल उन्हीं जमीनों और इमारतों को बेच रही हैं जिनकी उन्हें भविष्य में जरूरत नहीं है और जिन्हें बेचने का उन्हें अधिकार है। शेखर ने कहा कि संपत्तियों का मुद्रीकरण सरकार की स्वीकृत नीति के अनुसार किया जा रहा है और सरकारी कंपनियों पर इसके प्रभाव की बारीकी से निगरानी की जा रही है।
पुरानी संपत्ति बेचकर कमाई
इकॉनमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल ने 8,204.18 करोड़ रुपये और एमटीएनएल ने 258.25 करोड़ रुपये जनवरी 2025 तक टावर और फाइबर जैसी संपत्तियों को बेचकर कमाए थे। यानी पुरानी संपत्तियों को बेचकर भी कंपनियां पैसा कमा रही हैं।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…