एक मामला सुलझा नहीं, दूसरी घटना हो गई
हाल के दिनों में दुष्कर्म के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। आंकड़ों पर एक नजर डालें तो महिलाएं अब सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। जब भी एक कदम आगे की बात होती है, तभी ऐसी घटनाएं ये साबित कर देती हैं कि अभी हम बहुत पीछे हैं। इस तरह की घटनाओं ने कहीं ना कहीं लोगों के मन में सवाल जरूर खड़े किए हैं। स्थानीय लोगों ने घटना में शामिल आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।