मोबाइल को लेकर विवाद ने लिया गजब मोड़, अपहरण कर पिटाई और भौंहें मुंडवाई, कांड करने वाले निकले दोस्त
Updated on
27-10-2024 12:21 PM
जबलपुर: जिले में मोबाइल चोरी के मामूली विवाद में तीन आरोपियों ने एक युवक का अपहरण कर उसे सुनसान जगह ले जाकर पीटा। आरोपी यहीं नहीं रुके उन्होंने पीड़ित का सिर व भौंहें भी मुंडवा दीं। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है।
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि राजीव गांधी नगर निवासी 21 वर्षीय रितेश तिवारी और आरोपी गुल्लू उर्फ अभिषेक, दीपक विश्वकर्मा और शिवा रायकवार दोस्त थे।
फोन को लेकर हुआ विवाद
कुछ दिन पहले रितेश का मोबाइल फोन गुम हो गया था और उसने इसकी सूचना हनुमानताल थाने में दी थी। उसे पता चला कि गुल्लू के पास फोन है, इसलिए उसने गुल्लू से फोन मांगना शुरू कर दिया।
ऐसे किया अपहरण
वह बुधवार दोपहर जब वह माढ़ोताल चौक पर पटाखे खरीद रहा था, तभी गुल्लू और उसके दो साथी ऑटो में सवार होकर वहां आ गए। उन्होंने युवक से कहा कि वे उसे नया मोबाइल फोन दिला देंगे। युवक उनके साथ ऑटो में बैठ गया। इसके बाद वे बरगी हिल्स इलाके में गए और शराब पार्टी की।
सिर और भौंहें मुंडवा दी
इस दौरान मोबाइल फोन को लेकर युवक और गुल्लू के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद तीनों ने युवक की पिटाई कर दी और उसका सिर मुंडवा दिया। साथ ही उसकी भौंहें भी मुंडवा दीं। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्रशासन के द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
भोपाल। पूर्व गृह मंत्री व महाराष्ट्र चुनाव में गोंदिया-भंडारा लोकसभा कलस्टर प्रभारी बनाए गए डॉ नरोत्तम मिश्रा ने भाजपा व महायुति गठबंधन कि प्रचंड जीत पर कहा कि महाराष्ट्र की…
बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं जुटाई जाएंगी ताकि राजधानी में बड़े आयोजन आसानी…
भोपाल। राजधानी के राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू हो गई है। अब यहां करंसी एक्सचेंज काउंटर भी खुल गया है। एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी…
भोपाल। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 479 के अंतर्गत संबंधित अपराध में अलग-अलग शर्तों के अंतर्गत आधी या एक-तिहाई सजा काट चुके विचाराधीन कैदियों को जमानत पर रिहा करने…
भोपाल। जिले में विकास और कानून व्यवस्था के कामों के लिए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक (एसपी) जिम्मेदार होंगे। उनकी जिम्मेदारी है कि वे जिले में व्यवस्था बनाएं। यदि कोई नियम विरुद्ध…
भोपाल। डिजिटल दुनिया के विस्तार ने अपराधियों के हाथ में ठगी का नया मायाजाल दे दिया है। अब ठग वेश बदलकर आपसे मिलने का जोखिम नहीं लेते। वे इंटरनेट मीडिया, ई-मेल…