Select Date:

बच्चा आने वाला है, मैच जल्दी खत्म करो... साक्षी धोनी ने लाइव मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से की खास अपील

Updated on 29-04-2024 01:40 PM
चेन्नई: आईपीएल 2024 में रविवार की रात चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मुकाबला खेला गया। यह मैच चेन्नई के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर हुआ। चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम पहुंची थीं। इस मैच के बीच में ही साक्षी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालकर चेन्नई सुपर किंग्स से खास मांग कर डाली।

साक्षी ने मैच जल्दी खत्म करने को कहा

साक्षी धोनी ने इंस्टाग्राम स्टेडियम पर चेन्नई सुपर किंग्स से मैच जल्दी खत्म करने की मांग की। साक्षी ने बताया कि वह बुआ बनने वाली हैं और इसी वजह से उन्हें जल्दी जाना है। साक्षी धोनी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मैच का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- चेन्नई सुपर किंग्स आज मैच जल्दी खत्म कर दो। बच्चा आने वाला है। संकुचन शुरू हो चुका है। होने वाली बुआ की तरफ से अनुरोध।

शतक से चूके कप्तान रुतुराज

कप्तान रुतुराज गायकवाड़ लगातार दूसरे शतक से मामूली अंतर से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी और तुषार देशपांडे की उम्दा तेज गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2024 के मैच में 78 रन से हराकर पिछले दो मैचों में हार के बाद जीत की राह पर वापसी की। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई चेन्नई ने तीन विकेट पर 212 रन बनाये जिसमें गायकवाड़ के 54 गेंद में 98 रन शामिल थे। वहीं डेरिल मिचेल ने फॉर्म में लौटते हुए 32 गेंद में 52 रन बनाये जबकि शिवम दुबे ने 20 गेंद में नाबाद 39 रन की पारी खेली

जवाब में सनराइजर्स का अति रक्षात्मक रवैया ही उस पर भारी पड़ा। देशपांडे ने शुरूआती झटके देते हुए तीन ओवर में 27 रन देकर चार विकेट लिये। सनराइजर्स की टीम 18.5 ओवर में 134 रन पर आउट हो गई। इस जीत के बाद चेन्नई 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई । कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के भी दस अंक है। सनराइजर्स के भी दस अंक है लेकिन वह चौथे स्थान पर है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 May 2024
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के मौजूदा मुख्य कोच जस्टिन लैंगर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच की भूमिका को लेकर उत्सुक हैं। टी20 विश्व…
 15 May 2024
पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज 2-1 से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 178…
 15 May 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।…
 15 May 2024
दिल्ली कैपिटल्स ने IPL-2024 के 64वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 19 रन से हराया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को लखनऊ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।…
 15 May 2024
ओडिशा के कलिंगा स्टेडियम में चल रहे नेशनल एथलेटिक्स फेडरेशन कप में बुधवार को जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा फाइनल में उतरेंगे। उनके साथ पेरिस ओलिंपिक का कोटा हासिल कर चुके…
 14 May 2024
पंजाब किंग्स और इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टन PBKS के कैंप से वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने घुटने की चोट…
 14 May 2024
आभा खटुआ ने राष्ट्रीय फेडरेशन कप एथलेटिक्स के दूसरे दिन सोमवार को 18.41 मीटर थ्रो कर शॉटपुट में नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले मनप्रीत कौर के साथ 18.06 मीटर…
 14 May 2024
IPL-2024 में गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। इसी के साथ गुजरात की टीम मौजूदा सीजन की प्लेऑफ रेस से…
 14 May 2024
पेरिस ओलिंपिक में केवल ढाई महीने का समय बचा है। इस बार इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी खेलों की सुरक्षा से लेकर मनोरंजन तक में एआई का इस्तेमाल करेगी। इसके तहत खिलाड़ियों…
Advertisement