चीन के 'लापता' रक्षा मंत्री की भी जा सकती है कुर्सी, शी जिनपिंग करा रहे जांच, ड्रैगन की सेना में गहराया संकट
Updated on
15-09-2023 01:07 PM
बीजिंग: चीन के नए रक्षामंत्री ली शांगफू पिछले कई दिनों से लापता है और उनके बारे में शी जिनपिंग सरकार ने चुप्पी साध रखी है। इससे पहले चीन के विदेश मंत्री रहे किन गांग भी कई दिनों तक गायब रहे थे और बाद में उन्हें पद से ही हटा दिया गया था। इस बीच अमेरिका सरकार का मानना है कि चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू के खिलाफ जांच चल रही है। इसे चीन की सेना और विदेश नीति बनाने वाले प्रतिष्ठान के अंदर चल रहे संकट का एक और संकेत माना जा रहा है। माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में चीनी रक्षा मंत्री की राष्ट्रपति शी जिनपिंग जांच करवा रहे हैं।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 3 अमेरिकी अधिकारियों और खुफिया विभाग से जुड़े 2 अन्य अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि दो सप्ताह से नहीं दिखाई दे रहे ली शांगफू को उनके रक्षा मंत्री के पद से हटा दिया गया है। ली शांगफू के खिलाफ यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश की सेना पीएलए रॉकेट फोर्स के दो शीर्ष जनरलों को हटा दिया है। ये दोनों ही जनरल चीन के तेजी से बढ़ रहे मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम की निगरानी करते थे।
चीन ने ली शांगफू के खराब स्वास्थ्य का दिया हवाला
इससे पहले चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गांग भी एक महीने के लिए सार्वजनिक जीवन से गायब हो गए थे और बाद में जुलाई महीने में उन्हें पद से हटा दिया गया था। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि बाइडन प्रशासन कैसे इस नतीजे पर पहुंचा कि ली शांगफू के खिलाफ जांच चल रही है। चीन के अमेरिका स्थित दूतावास ने इस मामले पर कॉमेंट करने से इंकार कर दिया है। इससे पहले रॉयटर्स ने वियतनामी अधिकारियों के हवाले से खबर दी थी कि ली शांगफू ने 'खराब स्वास्थ्य' का हवाला देकर आखिरी समय में अपनी मीटिंग को कैंसिल कर दिया था।
एक समय में चीनी विदेश मंत्री रहे किन गांग के लिए भी यही हवाला दिया गया था। साल 2018 में ट्रंप प्रशासन ने चीन के रूसी हथियार लेने के बाद ली के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया था। उस समय ली शांगफू चीनी सेना के हथियार खरीद और विकास विभाग के प्रमुख थे। चीन ने अमेरिका के रक्षा मंत्री से ली की मुलाकात को होने नहीं दिया था और वॉशिंगटन ने चीनी रक्षा मंत्री के खिलाफ अपने प्रतिबंध को बरकरार रखा था। इसकी वजह से अमेरिका और चीन के बीच रक्षा संबंध रसातल में चले गए थे। ली के खिलाफ इस जांच से राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की प्रभावशीलता पर सवाल उठ रहे हैं।
पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कैमरे के सामने एक सफेद पाउच छिपाते हुए देखा जा…
मॉस्को/नई दिल्ली: आतंकवाद के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर में रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 पाकिस्तानी खतरों के खिलाफ ढाल बनकर खड़ा रहा है। एस400 ट्रायम्फ, बराक 8 MRSAM (मध्यम दूरी…
इस्लामाबाद: भारत के साथ हुए हालिया संघर्ष में पाकिस्तान को तुर्की से जबरदस्त समर्थन मिला है। तुर्की ने ड्रोन और दूसरे हथियार देकर पाकिस्तान की मदद की, जिनका इस्तेमाल उसने…
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि भारत सिंधु जल संधि को निलंबित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि इस समझौते की शर्तें भारत को इस…
ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग को प्रतिबंधित कर दिया है। इससे अवामी लीग के लिए आगामी चुनावों में भाग लेने के सभी रास्ते…