चीन के 'लापता' रक्षा मंत्री की भी जा सकती है कुर्सी, शी जिनपिंग करा रहे जांच, ड्रैगन की सेना में गहराया संकट
Updated on
15-09-2023 01:07 PM
बीजिंग: चीन के नए रक्षामंत्री ली शांगफू पिछले कई दिनों से लापता है और उनके बारे में शी जिनपिंग सरकार ने चुप्पी साध रखी है। इससे पहले चीन के विदेश मंत्री रहे किन गांग भी कई दिनों तक गायब रहे थे और बाद में उन्हें पद से ही हटा दिया गया था। इस बीच अमेरिका सरकार का मानना है कि चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू के खिलाफ जांच चल रही है। इसे चीन की सेना और विदेश नीति बनाने वाले प्रतिष्ठान के अंदर चल रहे संकट का एक और संकेत माना जा रहा है। माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार के मामले में चीनी रक्षा मंत्री की राष्ट्रपति शी जिनपिंग जांच करवा रहे हैं।
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 3 अमेरिकी अधिकारियों और खुफिया विभाग से जुड़े 2 अन्य अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि दो सप्ताह से नहीं दिखाई दे रहे ली शांगफू को उनके रक्षा मंत्री के पद से हटा दिया गया है। ली शांगफू के खिलाफ यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश की सेना पीएलए रॉकेट फोर्स के दो शीर्ष जनरलों को हटा दिया है। ये दोनों ही जनरल चीन के तेजी से बढ़ रहे मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम की निगरानी करते थे।
चीन ने ली शांगफू के खराब स्वास्थ्य का दिया हवाला
इससे पहले चीन के पूर्व विदेश मंत्री किन गांग भी एक महीने के लिए सार्वजनिक जीवन से गायब हो गए थे और बाद में जुलाई महीने में उन्हें पद से हटा दिया गया था। अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने यह नहीं बताया कि बाइडन प्रशासन कैसे इस नतीजे पर पहुंचा कि ली शांगफू के खिलाफ जांच चल रही है। चीन के अमेरिका स्थित दूतावास ने इस मामले पर कॉमेंट करने से इंकार कर दिया है। इससे पहले रॉयटर्स ने वियतनामी अधिकारियों के हवाले से खबर दी थी कि ली शांगफू ने 'खराब स्वास्थ्य' का हवाला देकर आखिरी समय में अपनी मीटिंग को कैंसिल कर दिया था।
एक समय में चीनी विदेश मंत्री रहे किन गांग के लिए भी यही हवाला दिया गया था। साल 2018 में ट्रंप प्रशासन ने चीन के रूसी हथियार लेने के बाद ली के खिलाफ प्रतिबंध लगा दिया था। उस समय ली शांगफू चीनी सेना के हथियार खरीद और विकास विभाग के प्रमुख थे। चीन ने अमेरिका के रक्षा मंत्री से ली की मुलाकात को होने नहीं दिया था और वॉशिंगटन ने चीनी रक्षा मंत्री के खिलाफ अपने प्रतिबंध को बरकरार रखा था। इसकी वजह से अमेरिका और चीन के बीच रक्षा संबंध रसातल में चले गए थे। ली के खिलाफ इस जांच से राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की प्रभावशीलता पर सवाल उठ रहे हैं।
हरिनी अमरसूर्या श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री बनाई गई हैं। इस पद पर पहुंचने वाली वह श्रीलंका की तीसरी महिला नेता हैं। वे 2 महीने पहले श्रीलंका में बनी अंतरिम सरकार…
ब्राजील की राजधानी रियो डि जेनेरियो में सोमवार को G20 समिट के पहले दिन PM नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड लीडर्स से द्विपक्षीय मुलाकातें की। मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल…
तेल अवीव: हमास के वरिष्ठ सदस्य कथित तौर पर तुर्की में मौजूद हैं। रविवार को इजरायल के सरकारी टीवी KAN ने एक रिपोर्ट में बताया है। कुछ दिनों पहले यह रिपोर्ट…
रियाद: सऊदी अरब की सरकार ने धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के इस्तेमाल पर अहम फैसला लिया है। सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
वेलिंग्टन: न्यूजीलैंड में खालिस्तानियों को एक बड़ा झटका लगा है। ऑकलैंड में आयोजित एक विवादास्पद कथित खालिस्तान जनमतसंग्रह के बाद न्यूजीलैंड की सरकार ने बड़ा बयान दिया है। न्यूजीलैंड की सरकार…