नई दिल्ली । विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को अब तक आईपीएल खिताब नहीं मिला है। ऐसे में टीम का लक्ष्य किसी प्रकार अपना पहला खिताब जीतना है। आरसीबी के पास इस बार क्रिस मौरिस और आरोन फिंच जैसे खिलाड़ी है,जिससे टीम को इस बार विजेता बनने की उम्मीदें हैं। आरसीबी की टीम में हमेशा से ही स्टार खिलाड़ी रहे हैं पर इसके बाद भी उसे हर बार निराशा का सामना करना पड़ा है।
ऐसे में आरसीबी ने इस बार दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी क्रिस मौरिस को भारी भरकम रकम देकर खरीदा है। मौरिस डैथ ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी करने के साथ ही निचले क्रम पर आक्रामक बल्लेबाजी भी करने के लिए जाने जाते हैं। वहीं फिंच के टीम में होने से विराट को बल्लेबाजी में सहायता मिलेगी।
कोहली अब फिंच के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा इस बल्लेबाज को तीसरे नंबर पर भी उतारा जा सकता है। इन हालातों में पार्थिव पटेल या देवदत्त पडीक्कल विराट के साथ पारी शुरु कर सकते हैं। स्टार खिलाड़ियों के अलावा गुरकीरत सिंह मान और शिवम दुबे भी अपने को इस बार साबित करना चाहेंगे। वहीं निचले क्रम पर मौरिस को मोईन अली का भी साथ मिलेगा। स्पिनर की बात करें तो युजवेंद्र चहल, मोइन और एडम जाम्पा जैसे खिलाड़ी उसके पास हैं। तेज गेंदबाजों में मौरिस के अलावा डेल स्टेन और अनुभवी उमेश यादव भी टीम के पास हैं। इनके अलावा नवदीप सैनी, और मोहम्मद सिराज जैसे युवा गेंदबाज हैं। कोचिंग स्टाफ में माइक हेसन और सिमोन कैटिच शामिल हैं। आरसीबी का पहला मुकाबला 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।