क्या है भारत का रुख?
अमेरिका चाहता है कि भारत कारों के आयात पर लगने टैक्स को हटा दे, लेकिन भारत ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। एक सूत्र के मुताबिक भारत अमेरिका की बात सुन रहा है और उसने अभी तक कोई विरोध नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भारत अपने देश के कार निर्माताओं से बात करेगा और उसके बाद टैक्स के बारे में अमेरिका के सामने अपना पक्ष रखेगा।कार निर्माता कंपनियां तैयार नहीं
भारतीय कार निर्माता कंपनियों को इस बात से कोई परेशानी नहीं है कि सरकार कार आयात पर टैरिफ में कटौती करना चाहती है। लेकिन कंपनियां नहीं चाहती कि इस टैक्स को घटाकर जीरो किया जाए। अगर आयातित कारों पर टैक्स में कटौती होती है तो इससे विदेशी कार सस्ती होंगी, जबकि घरेलू कारें महंगी हो जाएंगी। इससे उनकी बिक्री पर असर पड़ेगा।पिछले महीने भारत सरकार ने घरेलू कार निर्माताओं के साथ बैठक की थी। इसमें टैक्स में कटौती पर फैसला लेने और टैक्स शून्य होने पर उनकी चिंताओं को समझने की कोशिश की गई थी। सरकार जानना चाहती थी कि अगर टैक्स कम हो जाए तो भारतीय कार कंपनियों को क्या दिक्कत होगी।