तीन-तीन बार छलक गए आंसू, रत्नेश सदा के 'कबीर और विश्वकर्मा' क्यों हैं नीतीश?
Updated on
16-06-2023 06:47 PM
पटना: 'हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कबीर के रूप में देखते हैं। जो हमारा इष्ट है, उसका दूसरा रूप इनमें (नीतीश) देखते हैं।' इतना कहने के साथ बिहार के नए-नवेले मंत्री रत्नेश सदा भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि 'आपने जिस विश्वकर्मा का नाम लिया, इसलिए उस विश्वकर्मा के नाम पर आंसू आ जाता है। ये खुशी का आंसू नहीं है, बल्कि ये पूरे बिहार के महादलितों का आंसू हैं। '
नीतीश के सवाल पर भावुक हो गए रत्नेश सदा
बिहार में नीतीश कुमार सरकार कैबिनेट का विस्तार हो गया। रत्नेश सदा को पहली बार मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। वे सहरसा के सोनबरसा से जेडीयू विधायक हैं। पटना में मीडिया वालों ने मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने को लेकर जब रत्नेश सदा से सवाल पूछा तो वो भावुक हो गए। खासकर नीतीश कुमार से जुड़े सवाल पर।
रत्नेश सदा से नीतीश कुमार के बारे में सवाल पूछा गया तो वो भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हमारे कबीर हैं नीतीश। फिर उनकी आंखें भर गई और गला रूंध गया। रत्नेश सदा ने कहा कि हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कबीर के रूप में देखते हैं। जो हमारा इष्ट है, उसका दूसरा रूप इनमें (नीतीश) देखते हैं।
प्राथमिकता के सवाल पर रत्नेश सदा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश के विजन को पूरा करना। भूमिहीनों को पांच डिसमिल जमीन देंगे। नहर-पैनाल पर जो लोग बसे हुए हैं, उनको स्थायी तौर पर जमीन देकर बसाने की कोशिश करेंगे। इसके लिए टोला सेवकों और विकास मित्रों का साथ लेंगे।
'खुशी का नहीं, महादलितों के आंसू हैं'
इसके बाद उनके भावुक होने को लेकर सवाल किया गया तो रत्नेश सदा दोबारा भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आपने जिस विश्वकर्मा का नाम लिया, इसलिए उस विश्वकर्मा के नाम पर आंसू आ जाता है। ये खुशी का आंसू नहीं है, बल्कि ये पूरे बिहार के महादलितों का आंसू हैं।
जीतन राम मांझी के नीतीश कुमार पर लगाए आरोपों पर रत्नेश सदा ने कहा कि समय आने पर उन सब के बारे में भी बता देंगे।
तीसरी बार जब नीतीश कुमार से जुड़ा सवाल किया गया तो रत्नेश सदा फिर से भावुक हो गए। आखिर में उन्होंने बस इतना कहा कि उनका नाम मत लीजिए। और फिर रत्नेश सदा की आंखें भर गई।
चुनाव सुधार पर काम करने वाले NGO एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने महिला सांसद और विधायकों को लेकर रिपोर्ट जारी की है। इसमें सामने आया है कि देश की…
मई में भारत के ज्यादातर हिस्सों में सामान्य से अधिक तापमान रहने की संभावना है। IMD के डायरेक्ट मृत्युंजय महापात्र के मुताबिक राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार,…
हिमाचल सरकार ने पहाड़ों को साफ-सुथरा बनाने के लिए 2 निर्णय लिए हैं। पहला- सभी कॉमर्शियल व्हीकल में डस्टबिन अनिवार्य किया गया है। दूसरा- पर्यटन स्थलों और पहाड़ों पर कचरा फेंकने वालों…
मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) को संबोधित करते हुए कहा, आज मुंबई में 100 से अधिक देशों के आर्टिस्ट, इंवेस्टर्स और पॉलिसी मेकर्स…
दिल्ली में AAP नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ कक्षाओं के निर्माण में भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया…
दिल्ली-NCR में प्रदूषण कैसे कम होगा, इसको लेकर केंद्र सरकार बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में प्रस्ताव पेश करेगा।दिल्ली-NCR में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 9 अप्रैल…
अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के गद्दीनशीन ने 288 साल पुरानी परंपरा बदल दी। पहली बार गद्दीनशीन महंत हनुमानगढ़ी से बाहर निकले। महंत प्रेमदास 8 सालों से गद्दीनशीन हैं। इस अवधि…