टाटा ग्रुप के प्रॉफिट में भी टीसीएस की हिस्सेदारी में गिरावट आई है। फाइनेंशियल ईयर 2025 में टाटा ग्रुप की 23 लिस्टेड कंपनियों के कुल प्रॉफिट में टीसीएस की हिस्सेदारी 55 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2020 में यह ऑल टाइम हाई 106 फीसदी और वित्त वर्ष 2023 में 64 फीसदी था। वित्त वर्ष 2025 में टीसीएस का नेट प्रॉफिट 48,519.8 करोड़ रुपये रहा था जो पिछले साल से 4.1 फीसदी अधिक है। यह चार साल में सबसे कम ग्रोथ है। इसी तरह कंपनी की नेट सेल में भी 6 फीसदी तेजी रह जो चार साल में सबसे कम है।