टाटा मोटर्स का शेयर 52 हफ्ते के लो पर, कंपनी के रिजल्ट से क्यों बिदक गए निवेशक
Updated on
30-01-2025 05:38 PM
नई दिल्ली: दिग्गज ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स का शेयर आज बाजार खुलते ही 9% गिरकर 684.25 रुपये पर आ गया जो इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर है। कंपनी का तीसरी तिमाही का प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 22% गिरकर 5,451 करोड़ रुपये रह गया, जो बाजार के अनुमानों से कम है। ईटी नाउ पोल के मुताबिक कंपनी का प्रॉफिट 6,791 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। हालांकि, कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 3% बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये हो गया। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड EBITDA 15,500 करोड़ रुपये रहा जो पिछली सितंबर तिमाही की तुलना में अधिक है। आपूर्ति संबंधी चुनौतियां कम होने से कंपनी का एबिटा बढ़ा है।
कंपनी का शेयर पिछले सत्र में 752.45 रुपये पर बंद हुआ था और आज 715.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 684.25 रुपये तक गिर गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 1,179.05 रुपये है। पिछले साल 30 जुलाई को यह इस स्तर पर पहुंचा था। टाटा मोटर्स के प्रदर्शन में पिछली तिमाही के आधार पर काफी सुधार हुआ है। दूसरी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 3,343 करोड़ रुपये रहा था जो तीसरी तिमाही में 63% बढ़ गया। टाटा मोटर्स के ग्रुप सीएफओ पीबी बालाजी ने कहा कि बिजनस की बुनियादी बातें मजबूत हैं और इसलिए बाहरी चुनौतियों के बावजूद हमें इस साल एक और मजबूत प्रदर्शन देने का भरोसा है।
कहां तक जाएगी कीमत
कंपनी के तीसरी तिमाही के परिणामों के बाद नुवामा ने टाटा मोटर्स पर 'रिड्यूस' रेटिंग बनाए रखी है जबकि टारगेट प्राइस 750 रुपये से घटाकर 720 रुपये कर दिया। ब्रोकरेज ने कहा कि JLR और इंडिया CV डिवीजन में कम रिसीट्स और मार्जिन मिस के कारण तीसरी तिमाही में EBITDA अनुमान से कम रहा। मैनेजमेंट ने FY25E के लिए JLR के रेवेन्यू अनुमान को भी 3% कम कर दिया है। इसके साथ ही भारत के CV डिवीजन में भी सुस्त वृद्धि देखने को मिल सकती है।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…