टाटा ग्रुप की आईटी कंपनी टीसीएस को मिली यह उपलब्धि, दुनिया में दूसरा स्थान
Updated on
22-01-2025 01:49 PM
मुंबई: टाटा ग्रुप (Tata Group) की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की तरफ से बड़ी खबर आई है। इस कंपनी का ब्रांड वैल्यूएशन 21.3 बिलियन डॉलर का हो गया है। इसी के साथ यह दूसरा बड़ा वैश्विक IT सर्विस ब्रांड बन गया है।
826% की वृद्धि
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पिछले 15 वर्षों में इसके ब्रांड वैल्यूएशन में 826% की वृद्धि हुई है। साल 2010 में TCS का वैल्यूएशन 2.3 बिलियन डॉलर का था। कंपनी का कहना है कि इस डेवलपमेंट के लिए इनोवेशन, ग्राहक संतुष्टि और स्ट्रेटेजिक मार्केटिंग पहलों में निरंतर निवेश ने प्रमुख भूमिका निभाई। तभी तो TCS का ब्रांड वैल्यू इस स्तर तक पहुंच पाया है।
20 बिलियन डॉलर को पार करने वाली दूसरी कंपनी
ब्रांड फाइनेंस के सीईओ और चेयरमैन डेविड हैग ने कहा, 'ब्रांड फाइनेंस में, हम लगभग दो दशकों से TCS पर नज़र रख रहे हैं और मैं लगातार इस बात से प्रभावित हूं कि कंपनी किस तरह अपने व्यवसाय में इनोवेशन करती रहती है और अपने ब्रांड को वैश्विक मंच पर पेश करती रहती है। उनके निरंतर प्रयासों ने उन्हें एक मील का पत्थर वर्ष तक पहुंचाया है जहां वे ब्रांड मूल्य में 20 बिलियन के ऐतिहासिक निशान को पार करने वाली उद्योग की दूसरी कंपनी बन गई हैं। उन सभी 600K TCSers को बधाई जो गर्व से अपने ब्रांड को आगे बढ़ाते हैं।'
ब्रांड वैल्यू नौ गुना बढ़ा
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर अभिनव कुमार ने कहा, 'जैसा कि हम 2025 में दावोस में विश्व आर्थिक मंच के साथ एक नए साल की शुरुआत कर रहे हैं, हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि हमारा ब्रांड इस प्रमुख मील के पत्थर को पार कर गया है और हमारे उद्योग के शीर्ष स्तर पर अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है। हम 15 वर्षों से WEF के रणनीतिक भागीदार रहे हैं और इस अवधि में हमारे ब्रांड का मूल्य लगभग नौ गुना बढ़ गया है और यह नवाचार में अग्रणी होने, दुनिया में सबसे जटिल प्रौद्योगिकी कार्य करने की क्षमता और अपने ग्राहकों के साथ दीर्घकालिक साझेदारी बनाने के लिए विश्व स्तर पर जाना जाता है। मैं TCS के उन लाखों लोगों को धन्यवाद देता हूँ जो हर सेकंड इस महान ब्रांड का निर्माण करते हैं और इसे जीते हैं। हम सभी लंबे समय तक इसमें बने रहेंगे।'
Endurance running races का प्रायोजन
TCS दुनिया भर में 14 प्रमुख endurance running races को प्रायोजित करता है। जिनमें न्यूयॉर्क, लंदन, बोस्टन, शिकागो जैसे शहर शामिल हैं। इनमें अब सिडनी का नाम भी जुड़ गया है। इसमें हर साल 600,000 से अधिक धावक शामिल होते हैं और साथ ही फ्यूचर एथलीट प्रोजेक्ट जैसी पहल भी करते हैं। कंपनी ने जगुआर टीसीएस रेसिंग के साथ भी साझेदारी की है, जो दुनिया की पहली ऑल-इलेक्ट्रिक रेसिंग सीरीज़, एबीबी एफआईए फॉर्मूला ई वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करती है।
टीसीएस के शेयर चढ़ गए
बॉम्बे शेयर बाजार में आज टीसीएस के शेयर चढ़ कर खुले। कल कारोबार की समाप्ति पर यह 4034.35 रुपये पर बंद हुआ था। आज सुबह यह चढ़ कर 4062.05 रुपये पर खुला और थोड़ी ही देर में करीब ढ़ाई फीसदी बढ़ते हुए 4140 रुपये पर पहुंच गया।
नई दिल्ली: मिलावटी पनीर की बढ़ती समस्या को देखते हुए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय रेस्तरां के लिए इस बारे में दिशानिर्देश जारी करने पर विचार कर रहा है। कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी निधि खरे ने…
नई दिल्ली: अगर आप एटीएम से 100 या 200 रुपये का नोट न मिलने से परेशान हैं, तो यह परेशानी जल्दी दूर हो सकती है। इस बारे में रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को दिशा-निर्देश…
नई दिल्ली: गौतम अडानी की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मंगलवार को तेजी आ गई। इस कंपनी के शेयर में तेजी आने के कई कारण रहे। पहला, कंपनी को वित्त वर्ष 2025 की चौथी…
नई दिल्ली: सोने की कीमतें भले ही आसमान छू रही हों, लेकिन अक्षय तृतीया के मौके पर गहनों की दुकानें ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए ऑफर्स लेकर आई हैं। अक्षय तृतीया कल यानी बुधवार…
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने आर्थिक मोर्चे पर एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। खासकर कई…
नई दिल्ली: करजन टोल प्लाजा देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टोल प्लाजा है। इसकी सालाना कमाई करीब 500 करोड़ रुपये है। गुजरात के वडोदरा जिले के भरथाना में स्थित इस…