पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप में अपना सफर जीत के साथ खत्म किया है। 2009 की चैंपियन पाकिस्तान ने रविवार रात आयरलैंड को 3 विकेट से हराया। टीम ने 107 रन का मामूली टारगेट चेज करने में 7 विकेट गंवा दिए और 19वें ओवर में जीत हासिल की।
फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थित सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 106 रन ही बना सकी। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 34 बॉल पर नाबाद 32 रन की पारी खेली, जबकि शाहीन अफरीदी 5 बॉल पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई। अब्बस अफरीदी ने 17 रन का योगदान दिया। बैरी मकार्थी ने 3 विकेट झटके। कर्टिस कैंपर को 2 विकेट मिले।
आयरिश टीम से जेराथ डेलेनी ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि मार्क अडायर ने 15 रन का योगदान दिया। दोनों ने 32/6 के स्कोर के बाद 44 रन की अहम साझेदारी करके पारी संभाली। बाद में जोशुआ लिटिल ने नाबाद 22 रन की पारी खेलकर स्कोर 100 पार पहुंच दिया। उन्होंने आखिरी विकेट के लिए बेंज वाइट के साथ नाबाद 26 रन की साझेदारी की।
पाकिस्तान से शाहीन शाह अफरीदी और इमाद वसीम ने 3-3 विकेट लिए। मोहम्मद आमिर को 2 सफलताएं मिलीं। हारिस राउफ के हिस्से एक विकेट आया।