टी-20 वर्ल्ड कप में आज पाकिस्तान का सामना न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में रात 8 बजे होगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर मोहम्मद रिजवान और श्रेयस मोव्वा को चुन सकते हैं।
रिजवान ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के खेले दो मैचों में 76.92 की इकोनॉमी से 40 रन बनाए हैं। वहीं भारत के खिलाफ मैच में 44 गेंदों पर 31 रन बनाए। इस साल खेले 15 मैचों में 125.98 की इकोनॉमी से 446 रन बनाए हैं। रिजवान ICC के टी-20 के बैटर्स रैंकिंग में टॉप-2 पर काबिज हैं।
श्रेयस मोव्वा ने टी-20 वर्ल्ड कप में खेले 2 मैचों में 132.69 की इकोनॉमी से 69 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 7 मैचों में 119.56 की इकोनॉमी से 110 रन बनाए हैं।\
बाबर आजम ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 107.54 की स्ट्राइक से 57 रन बनाए हैं। वहीं टूर्नामेंट में पहले मैच में 43 गेंदों में 44 रन बनाए थे। इस साल खेले 17 मैचों में 138.37 की स्ट्राइक रेट से 595 रन बनाए हैं और 6 अर्धशतक भी जड़े हैं।
निकोलस किर्टन ने वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 151.51 की स्ट्राइक रेट से 100 रन बनाए हैं। 1 अर्धशतक भी जमाया है। वहीं अब तक खेले 16 टी-20 मैचों में 125.08 की स्ट्राइक रेट से 364 रन बनाए हैं।=
ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर शादाब खान और दिलन हेइलिगर को शामिल कर सकते हैं।
शादाब खान टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 137.50 की स्ट्राइक रेट से 44 रन बनाए हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के पहले मैच में 25 गेंदों पर 40 रन बनाए। वहीं 9 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की। इस साल खेले 10 मैचों में 154.92 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। साथ ही 9.54 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट भी लिए हैं।
दिलन हेइलिगर ने इस साल टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 5.28 की इकोनॉमी से 3 विकेट लिए। वहीं अब तक खेले 38 मैचों में 7.08 की इकोनॉमी से 42 विकेट लिए हैं।
बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर मोहम्मद आमिर, जेरेमी गॉर्डन ,शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को शामिल कर सकते हैं।
मोहम्मद आमिर ने इस टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 6 की इकोनॉमी से 3 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 10 मैचों में 8.38 की इकोनॉमी से 8 विकेट लिए हैं।
जेरेमी गार्डन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 8.57 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट भी लिए हैं। अब तक खेले 14 मैचों में 7.54 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 19 विकेट लिए हैं।
शाहीन शाह अफरीदी ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 7.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 1 विकेट लिए हैं। शाहीन शाह अफरीदी ने टी-20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में 8.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है। इस साल खेले 15 मैचों में 8.10 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है ओर 27 विकेट भी लिए है। वहीं अब तक खेले 67 टी-20 मैचों में 7.74 की इकोनॉमी से 91 विकेट ले चुके हैं।
हारिश रऊफ ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 8.28 की इकोनॉमी से 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने इस साल खेले 8 टी-20 मैचों में 9.80 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 16 विकेट भी लिए हैं। वहीं अब तक खेले 70 मैचों में 8.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 99 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे चुनें
बाबर आजम ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 107.54 की स्ट्राइक से रन बनाए हैं, उन्हें कप्तान चुन सकते हैं। शाहीन अफरीदी को उपकप्तान बना सकते हैं।