सूर्य अगर मजबूत हो तो हमें मान- सम्मान, सुख-समृद्धि मिलती है पिता का संग और सहयोग मिलता है. अगर सूर्य कमजोर हो तो पिता से नहीं बनेगी, सरकार से या सरकारी नौकरी में सस्पेंड होना या झूठे आरोप लगना मान सम्मान को ठेस पहुंचना आदि परेशानी रहेगी.
प्रबल सूर्य की दशा में व्यक्ति को कई सुख प्राप्त होते हैं, पिता राज्य और समाज से सम्मान प्राप्त होता है । धर्म के प्रति आस्था प्रबल होती है, और स्वास्थ्य ठीक रहता है ।सूर्य निर्बल हो तो इन फलों के बिपरीत फल मिलते हैं । राज्य से हानि ,पिता व परिवार को कष्ट और अर्थ नाश होता है ।
मेष के सूर्य की दशा लाभ,धन का सुख व सम्मान देती है। मेष में सूर्य उच्च का होकर प्रबल हो जाता है इसलिए
मकर और कुम्भ का सूर्य हो तो अपनी महादशा में धन हानि, चिंता रोग और सम्मान में कमी का कारण बनता है ।
विशेष - दशा-अन्तर आने पर ही शुभ व अशुभ फल की प्राप्ति होती है
कुंडली में ग्रह बलबान है तो शुभ फल करेगा और कमजोर है तो अशुभ प्रभाव करेगा ।।